No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

मुख्यमंत्री के आवाह्न पर लहरौली गौशाला में हुआ गोवर्धन पूजन,गायों को गुड़ खिलाकर और माला पहनाकर किया गया पूजन,विधायक, सरपंच, अधिकारी व ग्रामीण हुए शामिल,गौ सेवकों को सॉल श्रीफल पहनाकर सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री के आवाह्न पर लहरौली गौशाला में हुआ गोवर्धन पूजन,गायों को गुड़ खिलाकर और माला पहनाकर किया गया पूजन,विधायक, सरपंच, अधिकारी व ग्रामीण हुए शामिल,गौ सेवकों को सॉल श्रीफल पहनाकर सम्मानित किया गया।

गौसेवा और प्रकृति के सम्मान में सनातन परम्परा और संस्कृति के प्रखर पुरोधा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आह्वान पर भिंड जिले के लहरौली गांव में संत टीकम दास गौशाला पर भी गोवर्धन पूजन का आयोजन किया गया, जिसमें गोवर्धन पूजा के साथ-साथ विधायक नरेंद्र सिंह, सरपंच मुनेश राजावत ने गायों को तिलक वंदन कर माला पहनाई
और गुड़ खिलाकर पूजन किया, इसके अलावा गौ सेवकों का सम्मान भी किया गया। विधायक ने कहा कि गाय को भारत में गौ माता कहा जाता है जहां एक और गाय का गोबर पूजन सामग्री के काम आता है वही मूत्र औषधि के रूप में काम करता है। सरपंच ने विधायक से गौशाला में बिजली की समस्या को लेकर ट्रांसफार्मर रखवाने और पक्की सड़क निर्माण कराने की मांग रखी। इस अवसर पर नोडल विभाग पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अधिकारी, जनपद प्रतिनिधि राम बहादुर सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी और ग्रामीण जन मौजूद रहे।

a

Related Articles

Back to top button