No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

सीएम राईज नं.2 स्कूल में जाकर ’’कॉलेज चलो अभियान’’ के अंतर्गत छात्रों को किया प्रेरित।

सीएम राईज नं.2 स्कूल में जाकर ’’कॉलेज चलो अभियान’’ के अंतर्गत छात्रों को किया प्रेरित।

एमजेएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ आरए शर्मा के निर्देशन में डॉ कमला नरवरिया और सदस्यों द्वारा कॉलेज चलो अभियान चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य अधिकाधिक संख्या में विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रवेश के लिए उत्साह बढ़ाना और उन्हे उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित करना है। इसी क्रम में सभी ने सीएम राइज नंबर दो स्कूल में जाकर ’’कॉलेज चलो अभियान’’ के अंतर्गत छात्रों को प्रेरित किया गया।
प्रोफेसर प्रभा तिवारी और प्रोफेसर आशीष गुप्ता ने छात्रों को महाविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी दी तथा महाविद्यालय में संचालित बीएबीएससी बीकॉम जैसे स्नातक कोर्सेज के साथ इतिहास, गणित, भूगोल, अंग्रेजी, रसायन शास्त्र, हिंदी, राजनीति भौतिकी जैसे कई विषयों में स्नातकोत्तर कोर्स भी उपलब्ध हैं इसके बारे में जानकारी दी।
प्रोफेसर केके रायपुरिया ने छात्रों को बताया कि महाविद्यालय में पीजीडीसीए व विधि विषय जैसे प्रोफेशनल कोर्स भी संचालित है। जिनमें छात्र /छात्राएं प्रवेश ले सकते है। प्रो कमला नरवरिया ने बताया कि एमजेएस महाविद्यालय जिले का अग्रणी महाविद्यालय है। शासन ने बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु उच्च शिक्षा द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति और योजनाएं जिसमे प्रतिभा किरण योजना गांव की बेटी योजना संबल योजना मेधावी विद्यार्थियों हेतु मेधावी योजना इत्यादि के बारे में विद्यार्थियों को बताया। जिससे कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।
महाविद्यालय में लगभग 50 से अधिक नियमित प्रोफेसर्स और अतिथि विद्वान कार्यरत है जो विद्यार्थियो को समय समय पर अपना मार्गदर्शन देते रहते है महाविद्यालय में नियमित अकादमिक कक्षाओं के अतिरिक्त एनसीसी और एनएसएस इकाइयां भी सक्रिय हैं साथ ही खेल विभाग द्वारा भी कई गतिविधियां संचालित की जाती है महाविद्यालय में लाइब्रेरी भी है जिसमे विद्यार्थी विभिन्न विषय और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है। महाविद्यालय द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियो के लिए निः शुल्क संकल्प कोचिंग भी वर्ष 2016 से संचालित है तथा छात्रध्छात्राओं को कैरियर मार्गदर्शन के लिए विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना संचालित है। शासकीय एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिंड छात्र ध्छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।अतः छात्र/ छात्राएं इसमें पढ़ने के लिए बेझिझक प्रवेश ले। हमारी उच्च शिक्षित फेकल्टी आपके मार्गदर्शन को सदैव तत्पर है। इस अवसर पर सीएमराइज नंबर दो स्कूल के प्राचार्य पंकज जयंत दिनेश भदौरिया शिवराज सिंह कुशवाह देवेंद्र तिवारी इत्यादि उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button