No Slide Found In Slider.
राज्य

रिठौरा पुलिस ने हत्या के अपराध में लगभग 02 वर्षों से फरार चल रहे पांच-पांच हजार रूपये के 04 ईनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

थाना रिठौरा पुलिस द्वारा हत्या के अपराध में लगभग 02 वर्षों से फरार चल रहे पांच-पांच हजार रूपये के 04 ईनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

पुलिस अधीक्षक जिला मुरैना शैलेन्द्र सिह चौहान द्वारा जिला मुरैना में ईनामी फरारी बदमाशों एवं स्थायी वारंटियों की धरपकड़, अवैध हथियार तस्करों, अवैध शराब-मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जा रहा है। उक्त अभियान के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं एसडीओपी बागौर आदर्शकांत शुक्ला (भापुसे) के कुशल मार्गदर्शन में कार्य. निरीक्षक जितेन्द्र दोहरे, थाना प्रभारी रिठौरकलां को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना हाजा के अपराध क्रमांक 152/22 धारा 147,148,149,302,323,294,336 भादवि में फरारशुदा आरोपीगण ग्राम रान्सू में छिपे हुए हैं एवं वहां से कहीं और भागने की फिराख में है। मुखबिर की उक्त सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी रिठौराकलां द्वारा सायबर सेल के माध्यम से तकनीकी सहयोग प्राप्त किया गया एवं हमराह फोर्स के साथ मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर जाकर दबिश दी गई तो मुखबिर के बताए स्थान पर उक्त चारों आरोपीगण बैठे हुए दिखे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें हमराहो फार्स की मदद से घेराबंदी कर कडी मेहनत-मुशक्कत से पकड़कर गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने के उपरांत जेल दाखिल किया गया। यह कि उक्त आरोपीगणों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक मुरैना व्दारा 5000-5000/-

रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।

सराहनीय भूमिका-

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र कुमार दौहरे थाना प्रभारी रिठौराकलां, सउनि कमल सिंह दौहरे, प्रआर. 392 सुबोध भटेले, प्रर. 1403 ओमवीर सिंह, प्रआर. 733 रूस्तम सिंह, आर. 1165 अनिल सिंह, आर. 900 केशव सिंह, आर. 1077 सुरेन्द्र सिंह, आर. 709 अरविन्द सिंह, आर.223 अभिषेक सिंह, आर. 1042 मुनिश्वर सिंह, आर. 664 इन्द्रजीत सिंह, आर. चालक 470 भूरालाल, व सायबर सेल मुरैना से निरी. दीपेन्द्र यादव व प्र.आर. सुदेश कुमार की सराहनीय भूमिका रही है।

a

Related Articles

Back to top button