No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

यातायात पुलिस ने चलाया जागरुकता अभियान, लोगों को दी समझाइश

यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 107 वाहनों पर की चालानी कार्रवाई

भिण्ड। यातायात पुलिस भिण्ड ने पीटीआरआई पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन व यातायात निरीक्षक रंजीत सिंह सिकरवार के नेतृत्व में सडक़ दुर्घटनाओं को कम करने एवं यातायात नियमों के प्रति आम जनता को जागरुक करने हेतु विशेष अभियान चलाया तथा चैकिंग के दौरान यातायत नियमों की अनदेखी कर मार्ग बाधित करने वाले 107 वाहन चालकों पर एमवी एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्रवाई कर यातायात पुलिस द्वारा एक लाख 29 हजार रुपए का शमन वसूला गया।
यातायात पुलिस ने विशेष अभियान के तहत शहर के विभिन्न चौराहों पर लाउड स्पीकर के माध्यम से यातायात नियम संबंधी अभियान चलाया एवं पंपलेट वितरित किए। वहीं मेहगांव थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने भी मेहगांव थाने में वाहन वाहन चालकों को यातायात के नियमों के बारे में समझाइश दी। उक्त अभियान के दौरान ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहनों, खतरनाक तरीके से चलाने वाले वाहनों, बॉडी से ऊंचा लम्बा माल होना, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग न करने वाले वाहन चालक, मोटर साइकिल पर तीन सवारी बैठाकर चलने वाले वाहन चालक, तेज गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालक एवं नाबालिग वाहन चालाकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। साथ ही यातायात नियमों का पालन करने संबंधी समझाइश भी दी गई। यह कार्रवाई यातायात प्रभारी रणजीत सिकरवार, सूबेदार प्रेमसिंह, आरक्षक श्रीनिवास, दीपेन्द्र, मोहित, प्रदीप द्वारा की गई।

a

Related Articles

Back to top button