No Slide Found In Slider.
राज्य

समर कैंप समापन समारोह में मुरैना कलेक्टर एवं एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के द्धारा बच्चों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र वितरित किए।

पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार संचालित समर कैम्प का समापन समारोह दिनांक 20.06.24 को पुलिस लाइन मुरैना में आयोजित किया गया, जिसमें अंकित अष्ठाना कलेक्टर मुरैना एवं शैलेन्द्र सिंह चौहान पुलिस अधीक्षक मुरैना द्वारा समर कैंप में भाग लेने वाले प्रत्येक बच्चे को उत्साहवर्धन हेतु को प्रमाण पत्र व शील्ड प्रदाय किए गए।

पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार  पुलिस अधीक्षक जिला मुरैना  शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन व श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों के बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं मनोरंजन के लिए दिनांक 15.05.2024 से 20.06.2024 तक विशेष निःशुल्क समर कैंप पुलिस लाइन मुरैना में आयोजन किया गया। समर कैंप में पुलिस परिवार के लगभग 150 बच्चे भाग ले रहे हैं, जिन्हें विभिन्न प्रकार की शारीरिक एवं मानसिक गतिविधियों में शामिल होने का अवसर प्राप्त हो रहा है। यह कैम्प पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों के बच्चों हेतु निःशुल्क आयोजित किया जा रहा है, जिसमे बच्चों के द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया जा रहा है।

दिनांक 20.06.2024 को समर कैम्प का समापन समारोह कार्यक्रम पुलिस लाईन मुरैना में आयोजित किया गया जिसमें अंकित अष्ठाना, कलेक्टर मुरैना एवं शैलेन्द्र सिंह चौहान, पुलिस अधीक्षक मुरैना द्धारा समर केम्प में प्रत्येक खेल में भाग लेने वाले बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रदाय किये गये साथ ही समापन समारोह को कलेक्टर मुरैना द्वारा बच्चों को सम्बोधित करते हुये बताया गया कि इस प्रकार के आयोजन प्रतिवर्ष निरंतर चलते रहेगे व आने वाले दिनों में अन्य प्रकार के खेलों को समायोजित किया जायेगा सभी बच्चों को खेलों में भाग लेना चाहिये एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी बच्चों को बताया कि खेल खेलने से आपके व्यक्तित्व का निर्माण होता है जिससे आप जीवन को बेहतर तरीके से जीना सीखते है ऐसी गतिविधियों में शामिल होना चाहिए, खेल आपके जीवन में अच्छे मूल्य नैतिकता और कौशलता सिखाता है, जिससे आप जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण दृष्टिकोण रखने लगते है और अपने जीवन में आने वाली परेशानियों को आसानी से सुलझा सकते है आज ही से आपको तैयारी करनी होगी, इसलिये मेहनत में कोई कमी न रखे, निश्चित ही आप सफल होंगे, आप निरंतर मेहनत करे व देश व अपना परिवार व पुलिस विभाग का नाम रोशन करें।

उक्त समर कैम्प में प्रशान्त सिंह कुशवाह संभागीय खेल अधिकारी, कनक सिंह चौहान रक्षित निरीक्षक, सूबेदार गजेन्द्र सिंह परिहार, सूबेदार हरेन्द्र सिंह के साथ-साथ खेल विभाग से श्री श्याम सिकरवार एवं सुधीर गोयल व्यापार मण्डल सचिव व उनके सहयोगियों का योगदान रहा है।

a

Related Articles

Back to top button