No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर कार्रवाई निरंतर जारी, दो दुग्ध वाहनों एवं तीन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई।

खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर कार्रवाई निरंतर जारी।

दो दुग्ध वाहनों एवं तीन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर लिए नमूने।

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन भिण्ड के आदेश पर तहसील गोरमी में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा दूध के वाहनों की चैकिंग कर नमूना कार्रवाई की गई। साथ ही गोरमी के शहरी क्षेत्र में दुकानों से मसाले, दालें कोल्ड ड्रिंक्स के नमूने लिए गए।
नमूना कार्रवाई के दौरान मदन सिंह पुत्र मोहर सिंह ग्राम कोट, परोसा गोरमी के वाहन MP 07GA 9547 से मिश्रित दूध, शिवराज सिंह तोमर अंबाह जिला मुरैना के वाहन MP 06GA 1053 से मिश्रित दूध, रंजीत गुर्जर पुत्र गब्बर गुर्जर ग्राम खिल्ली गोरमी से मिश्रित दूध, संजय कुमार जैन, महावीर प्रोवीजन गोरमी से हल्दी पाउडर, चना दाल, मेथीदाना, नमक, हल्दी, मां पद्मावती ट्रेडर्स मेनरोड गोरमी प्रो. सुभाष चन्द्र जैन से थम्सअप, माजा, सोडा, स्प्राइट, लिम्का, नीबू फ्रेथ के नमूने लेकर कार्रवाई की गई। कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी कु. रेखा सोनी एवं रीना बंसल उपस्थित रहीं।

a

Related Articles

Back to top button