घूसखोर पटवारी को 14 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथों दबोचा।
घूसखोर पटवारी को 14 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथों दबोचा।
मामला भिंड जिले के मेहगांव का है, जहां लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि 14 हजार की घूस लेते हल्का न. 30 सौंधा तहसील गोरमी के पटवारी अमन शर्मा को पकड़ा है। रठियापुरा गोरमी निवासी फरियादी किसान संजय ने लोकायुक्त कार्यालय में सूचना दी थी कि पटवारी अमन शर्मा पुस्तैनी जमीन में नाम को सही कराने के एवज में 42 हजार की रिश्वत की मांग तीन किस्तों में कर रहा है। शिकायत का सत्यापन कराया तो शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद सोमवार को जैसे ही घूस की पहली किस्त की रकम 14 हजार रूपये जनपद पंचायत मेहगांव के पीछे परिसर में किसान संजय सिंह ने पटवारी अमन को दी तो पहले से सतर्क लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उसे पकड़ लिया। ट्रेप टीम में डीएसपी विनोद कुशवाह, निरीक्षक बलराम सिंह, निरीक्षक अभिषेक वर्मा सहित लोकायुक्त का अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




