जिला पुलिस बल भिण्ड के पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजन के लिए ह्रदय एवं श्वसन रोगों संबंधित स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन।

जिला पुलिस बल भिण्ड के पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजन के लिए ह्रदय एवं श्वसन रोगों संबंधित स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन।
आज दिनांक २५-७-२४ को प्रात: १० बजे से दोपहर ३ बजे तक पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ असित यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार पाठक एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय दीपक तोमर के मार्गदर्शन एवं संयोजन में देश के प्रसिद्ध चिकित्सा संस्थान मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम हरियाणा के ह्रदय एवं श्वसन रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं जांच दल द्वारा जिला पुलिस बल भिण्ड एवं एस ए एफ कंपनीज बल के पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण एवं उनके परिजन के लिए एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन , पुलिस लाइन अस्पताल एवं सामुदायिक भवन में किया गया ।
बरसात के मौसम में उमस गर्मी तथा कोरोना काल के बाद ४५ साल से ऊपर के लोगों में आए दिन होने वाली श्वांस एवं ह्रदय संबंधित एवं मधुमेह , रक्तचाप आदि की समस्याओं को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियों के रुटीन स्वास्थ्य चैकअप के साथ एक वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर की आवश्यकता को महसूस करते हुए मेदांता अस्पताल गुरुग्राम के रीजनल मैनेजर साथ चर्चा कर उक्त शिविर का आयोजन किया गया।
प्रातः १० से प्रारंभ हुए शिविर में व्यवस्थित एवं क्रमानुसार पहले मरीजों का रजिस्ट्रेशन कर फाइल तैयार की गई ,तथा बाद में उनके पल्स , ब्लड, हड्डियों ,ब्लडप्रेशर, ब्लडशुगर, ईसीजी आदि की आवश्यकतानुसार तकनीशियन की टीम द्वारा जांच की जाकर तत्पश्चात विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा उनको उपचार परामर्श लेख कर दिया गया । शिविर में कुल १४२ महिला / पुरुष पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजन का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार परामर्श प्रदान किया गया ।
मेदांता अस्पताल के विशेषज्ञ दल में डॉ इशान बांदर श्वांस रोग , डॉ विजय शर्मा ह्रदय रोग, रमन गुप्ता एवं प्रदीप शर्मा रीजनल मैनेजर, मिस गुंजन ,आरती नर्सिंगकर्मी, बेबी तकनीशियन, तथा रितिक एवं एम गोलू सहायक शामिल रहे ,साथ ही पुलिस लाइन अस्पताल भिण्ड के सहायक चिकित्सक सुनील भारद्वाज एवं समस्त नर्सिंग स्टाफ मय रजिस्ट्रेशन सहायक आरक्षक संजय शिवहरे , महिला आरक्षक हेमलता तथा आयोजन व्यवस्था प्रभारी , अरविंद सिंह सिकरवार रक्षित निरीक्षक, सूबेदार आदित्य मिश्रा एवं स्टॉफ उपस्थित रहा , अपराह्न ३ बजे लंच के बाद शिविर समाप्त हुआ ।




