No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

संयुक्त कलेक्टर ने 35 शासकीय विद्यालय के प्रभारी/प्रधानाध्यापक को दिया नोटिस।

संयुक्त कलेक्टर ने 35 शासकीय विद्यालय के प्रभारी/प्रधानाध्यापक को दिया नोटिस।
संयुक्त कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड शिवांगी अग्रवाल ने शाप्रा विद्यालय हरिजन नगर सकराया, शामावि परा, शामावि रिदौली, शामावि खडीत, शामावि नावली हार, शामावि विक्रमपुरा, शामावि अकोडा, शामावि कॉटनजीन नं.2 भिण्ड, शामावि गर्ल्स उमरी, शामावि कीरतपुरा, शामावि सगरा, शामावि भवानीपुरा, शामावि भीमनगर, शामावि भदाकुर, शामावि मध्यवर्ती, शाप्रावि बडेराखोड, शामावि नुन्हड, शामावि मानहड, शामावि सिकरोदा, शाप्रावि मेहगांव, शामावि नं.2 लहार, शामावि गर्ल्स लहार, शामावि हरपुरा, शामावि गल्स नं.3 लहार, शाप्रावि लपवाहा, शामावि मालनपुर, शाप्रावि डिरमनपाली, शामावि सर्वोदय गोहद, शामावि गुहीसर, शामावि शास्त्री मौ, शामावि इन्दुर्खी, शामावि गर्ल्स रौन, शामावि ररौआ नं.1, शामावि डबरेहा, शामावि गर्ल्स मछण्ड के प्रभारीध्प्रधानाध्यापक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर दिया है।
संयुक्त कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड ने नोटिस जारी कर कहा है कि ऐजूकेशन पोर्टल पर नामांकन का कार्य जून 2025 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये थे। लेकिन आज दिनांक तक आपके विद्यालय में अभी तक शत् प्रतिशत बच्चों का नामांकन का कार्य नहीं हुआ है। इसी क्रम में आपको लगातार शत् प्रतिशत नामांकन करने हेतु निर्देशित किया जाता रहा है।
अतः आपके द्वारा शासन के आदेशों की अव्हेलना की जा रही है इस क्रम में आप अपना स्पष्टीकरण शत् प्रतिशत नामांकन पूर्ण करते हुए 03 दिवस में प्रस्तुत करें। अन्यथा आपके विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी।

a

Related Articles

Back to top button