No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन आज

भिण्ड। सूर्या फाउण्डेशन एवं इंटर नेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन के मार्गदर्शन में नव वसुंधरा जन कल्याण फाउण्डेशन द्वारा 18 मार्च को ग्राम हजूरीपुरा में नि:शुल्क योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। फाउण्डेशन के अध्यक्ष हरेकृष्ण शर्मा आजाद ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में प्राकृतिक विधि अनुसार समस्त रोगों की चिकित्सा की जाएगी, जिसमें विशेष रूप से लाइफ स्टाइल की कार्यशाला भी रहेगी।

ब्राह्मण बालकों का उपनयन संस्कार कल

लहार। अखण्ड ब्राह्मण महासभा समिति जिला भिण्ड के तत्वावधान में ब्राह्मण बालकों के उपनयन संस्कार का आयोजन 19 मार्च को लहार कस्बे के बांके बिहारी गार्डन में आयोजित किया जाएगा।
समिति के मुख्य संरक्षक कैलाश नारायण भटेले ने जानकारी देते हुए बताया कि अखण्ड ब्राह्मण महासभा समिति जिला इकाई भिण्ड द्वारा 19 मार्च रविवार को सुबह 11 बजे कस्बा स्थित बांकेबिहारी मैरिज गार्डन महाराणा प्रताप चौराहा लहार में उपनयन संस्कार एवं दीक्षांत समारोह कराया जा रहा है। जिसमें श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत श्री रामदास जी महाराज दंदरौआ सरकार एवं श्रीश्री 1008 श्री कमलेश पुरी महाराज मेहरा आश्रम के सानिध्य एवं आशीर्वाद से किया जा रहा है। इसमें अखण्ड ब्राह्मण महासभा समिति द्वारा 10 से 15 साल के बच्चों का उपनयन संस्कार एवं दीक्षांत समारोह का आयोजन रखा गया है।

a

Related Articles

Back to top button