30 लाख रुपए के गांजा सहित तीन आरोपियों को गोहद चौराहा पुलिस ने दबोचा।

थाना गौहद चौराहा द्वारा अवैध मादक पदार्थ गाँजा के कारोबार में लिप्त 03 तस्करों को वाहन चेकिंग के दौरान किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 82 किलो 174 ग्राम गांजा बरामद, कुल कीमत 30 लाख रुपयें।
भिण्ड दिनांक 09.06.2024- पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ० असित यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिण्ड संजीव पाठक के निर्देशन में समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों को वाहनो की चेकिंग लगाकर सतत् निगरानी करने के लिये निर्देर्शित किया गया था।
इसी तारतम्य में प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी गोहद संजय कोच्छा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौहद चौराहा निरीक्षक बृजेन्द्र सेंगर द्वारा थाना क्षेत्र गौहद चौराहा के अन्तर्गत दिनांक 08.06. 2024 को थाने के सामने चेकिंग पाईण्ट लगाकर वाहनो की चेंकिंग की जा रही थी। उक्त चैकिंग के दौरान एक स्फ्टि डिजायर कार को सीट बेल्ट ना लगाने के कारण रौका गया तो उक्त कार न० एचआर 51 एवी0849 में आगे बैठे दो व्यक्ति कार को दूर रोककर गेट खोलकर भाग गए तथा पीछे बैठे 03 व्यक्तियों को मौजूद पुलिस बल के द्वारा पकड़ लिया गया तथा सन्देहजनक स्थिति लगने पर कार की चेंकिग की गई तो कार की डिग्गी के अन्दर 14 पेकिट मिले, जिन्है खोलकर देखा गया तो उसमें अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) मिला। उक्त घटना के सम्बन्ध में 05 आरोपियों को नामजद किया गया तथा 03 आरोपियों को गिर० कर, कुल 82 किलो 174 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गॉजा) तथा स्फ्टि डिजायर कार को जप्त किया जाकर थाना गौहद चौराहा पर अपराध क0 168/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
उक्त अपराध के सम्बन्ध में सभी आरोपियों से पूछताछ की, तो आरोपियों द्वारा बताया गया कि उक्त अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) सागर हाईवे पर खरीदा गया था जिन व्यक्तियों से माल खरीदा है वह रायपुर छतीसगढ़ के रहने वाले है। आरोपियों द्वारा बताया गया कि उक्त अवैध मादक पदार्थ गाँजा को हम सभी लोग आपस में वॉटकर अपने क्षेत्र थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद उ०प्र० के आस-पास के क्षेत्रों में सप्लाई किया जाता है। आरोपियों से पूछताछ जारी है जिसमें और भी खुलाशें होने की सम्भावना है। सभी आरोपी थाना सिरसागंज, जिला फिरोजाबाद, उ०प्र० के रहने वाले है आरोपियों पर कितने और अपराध दर्ज है उनके बारे में सम्बन्धित थानों से जानकारी प्राप्त की जा रही है।
बरामद मशरुका-
01. गाँजा 82 किलो, 174 ग्राम गाँजा, कीमती- 30,00,000/- रुपये 02. एक स्फ्टि डिजायर कार न०-एचआर 51 एवी 0849 कीमती 5,00,000/- रुपये 03. एन्डॉईड मोबाईल -03
सराहनीय भूमिका-
कुल बरामद माल-मशरुका कीमती 35,00,000/- रुपये
थाना प्रभारी गौहद चौराहा निरीक्षक बृजेन्द्र सेंगर, उनि० रामनिवास गुर्जर, स०उ०नि०बाबू सिहं जादौन, सउनि बनवारी लाल सविता, प्रआर० 350 राजाराम, प्रआर0 842 जगन भगौरिया, आर0 1004 कीरतराम, आर0 614 सर्वेश तोमर, आर० 718 तिलक तोमर, आर0 1161 भानू तोमर, आर0 1110 रामकुमार, आर0 1211 सतीश, आर0 1006 पंकज जादौन, आर0 935 रोहित, आर0 1253 सुरेन्द्र पिप्पल, आर01364 बीरभान, आर०चालक० 1190 मानसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।




