No Slide Found In Slider.
अपराधब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

गौरई तिराहे पर हुई लूट के दो आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड। रौन थाना क्षेत्र के गौरई तिराहे पर हुई लूट के दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक रामरतन दौहरे पुत्र मटरू दौहरे निवासी वार्ड क्र.12 गौरई रौन ने पुलिस थाने में गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक अपाचे मोटर साइकिल पर सवार दो लोगों ने गौरई तिराहे पर उनका रास्ता रोककर सोने की दो ओम, नगदी एवं कागजात लूट ले गए हैं। पुलिस ने दो अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 341, 292 भादंवि एवं 11/13 एमपीपीडीपीके एक्ट के तहत अपराध क्र.57/23 दर्ज कर विवेचना में लिया। इसी क्रम में रौन थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने दो टीमों का गठन कर उनकी तलाश शुरू करवाई। तलाश के दौरान ग्राम मानगढ़ के पास दो व्यक्ति अपाचे मोटर साइकिल पर दिखे। पुलिस को देखकर जब वे भागे तो पुलिस ने करीब 10 किमी पीछा करते हुए उन्हें ग्राम इंदुर्खी में माता मन्दिर के पास घेराबंदी कर दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से लूटे गए सोने के दो ओम, चार हजार रुपए नगद, आधार कार्ड, मोबाइल फोन एवं घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर साइकिल जब्त कर ली है।

a

Related Articles

Back to top button