No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास रुचि लेकर जेण्डर रेशियो में वृद्धि हेतु कार्रवाई करें : कलेक्टर

भिण्ड। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अब्दुल गफ्फार को निर्देशित किया है कि निर्वाचक नामावली में जेण्डर रेसियो वृद्धि हेतु व्यक्तिगत रुचि लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं सुपरवाईजर को कार्य में लगाएं।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि आपको निर्वाचक नामावली में जेण्डर रेशियो में वृद्धि हेतु निर्देशित किया गया था, किन्तु कोई संतोष जनक परिणाम प्राप्त न होने के कारण 22 जून 2023 को आयोजित बीडियो कॉन्फ्रेंस में जिले की निर्वाचक नामावली में जेण्डर रेशो कम होने से आयोग द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई है। उन्होंने कहा कि आप जेण्डर रेशियो में वृद्धि हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं सुपर वाईजर को निर्देशित करें कि वे अपने क्षेत्रांतर्गत 18 वर्ष पूर्ण कर चुकी समस्त महिलाओं तथा एक अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण होने वाली समस्त महिलाओं का सत्यापन करें कि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है, यदि दर्ज नहीं है तो संबंधित बीएलओ से समन्वय कर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराएं। जिले के भिण्ड विधानसभावार जेण्डर रेशियो की मतदान केन्द्र सूची 25 जून को एवं प्रत्येक विधानसभा में कम जेण्डर रेशियो वाले 25-25 मतदान केन्द्रों की सूची 25 मई को उपलब्ध करा दी गई थी। उक्त के संबंध में प्रत्येक सप्ताह होने वाली टीएल बैठक में समीक्षा की जाएगी तथा प्रति सप्ताह दर्ज की गई महिला मतदाता की संख्या से अवगत कराना सुनिश्चित करें।

a

Related Articles

Back to top button