रक्षाबंधन पर्व पर विष्णु प्रताप राजावत की अनूठी पहल, 19 अगस्त को महिलाओं के लिए राम श्याम की बसें रहेगी निशुल्क।

रक्षाबंधन पर्व पर विष्णु प्रताप राजावत की अनूठी पहल, 19 अगस्त को महिलाओं के लिए राम श्याम की बसें रहेगी निशुल्क।
भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व !
रक्षाबंधन पर्व भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, इस पर्व पर बहनें अपने भाइयों के हाथ की कलाई में रक्षा सूत्र के रूप में राखी बांधती हैं और भाई भी बहन को उपहार के साथ-साथ रक्षा के लिए वचन देता है, मगर भिंड जिले में रक्षाबंधन पर्व पर विष्णु राजावत ने महिलाओं के लिए अनोखी पहल शुरू की है।
रक्षाबंधन पर्व पर विष्णु की अनूठी पहल!
भिंड के युवा नेता समाज सेवी विष्णु प्रताप की अनोखी पहल,रक्षाबंधन के अवसर पर करीब 2 दर्जन से अधिक बसों में माताओं बहनों के लिए निशुल्क सफर किया गया है, जिसमें रक्षाबंधन के दिन भिंड जिले की हजारों महिलाएं निशुल्क सफर कर सकेंगी।भाजपा युवा नेता एवं समाज सेवी विष्णु प्रताप सिंह राजावत ने बताया कि राम श्याम ट्रेवल्स की सभी बसें महिलाओं के लिए 19 अगस्त को निशुल्क रहेंगी,युवा नेता विष्णु प्रताप ने कोरोना काल में भी लोगों की मदद की थी, और अब रक्षाबंधन पर्व पर उन्होंने बहनों से भिंड से लहार और भिंड से ग्वालियर रूट पर राम श्याम ट्रेवल्स की बसों से यात्रा करने की अपील की है।
लोगों ने विष्णु के फैसले की करी सराहना!
विष्णु प्रताप सिंह राजावत की रक्षाबंधन पर्व पर राम श्याम की बसों में महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा कराने पर महिलाओं ने ही नहीं बल्कि लोगों ने भी इस पहल की सराहना की है और कहा है कि भिंड में किसी के द्वारा यह पहली बार बहनों को उपहार दिया जा रहा है जो सराहनीय है।




