विशाल कलश यात्रा के साथ नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर बहादुरपुरा में श्रीमद् भागवत कथा का हुआ भव्य शुभारंभ।

विशाल कलश यात्रा के साथ नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर बहादुरपुरा में श्रीमद् भागवत कथा का हुआ भव्य शुभारंभ।
भिंड जिले के सुप्रसिद्ध बघेली बहादुरपुरा कालका मंदिर के पास हार वाले नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर बहादुरपुरा में 13 मई से श्रीमद् भागवत कथा का भव्य शुभारंभ हुआ,कालका मंदिर के समीप पावन सिंध नदी से कलशों में जल भरकर मंदिर से बहादुरपुरा गांव होती हुई विशाल कलश यात्रा हार वाले नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंची, जहां विधि विधान से श्री गणेश पूजन के बाद श्रीमद् भागवत कथा भागवताचार्य स्वामी आदित्य पुरी महाराज (हरिद्वार) के मुखारविंद से कथा प्रारंभ हुई,
श्रीमद् भागवत कथा स्वामी शुभेंद्र नारायण पुरी महाराज, स्वामी परमानंद महाराज, स्वामी डॉ मोहनानंद जी महाराज, श्री शांतानंद जी महाराज, श्री लक्ष्यानंद महाराज, श्री प्रकाशानंद महाराज के सानिध्य में चल रही है जिसमें यज्ञ आचार्य पंडित कृष्ण शास्त्री एवं परीक्षित सिया दुलारी राम बहादुर सिंह तोमर हैं। श्रीमद् भागवत कथा 13 मई से 19 मई तक चलेगी और 20 मई को हवन पूजन और भंडारा होगा, कथा के आयोजक तोमर परिवार एवं व्यवस्थापक समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासी हैं, तोमर परिवार ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओ से कथा श्रवण के लिए पधारने की अपील की है।




