ऊमरी डायल-100 एवं उसमें तैनात जवानों का सराहनीय प्रयास, 22 वर्षीय बीमार युवती को पहुंचाया अस्पताल, एसपी ने की सराहना।

ऊमरी डायल-100 एवं उसमें तैनात जवानों का सराहनीय प्रयास, 22 वर्षीय बीमार युवती को पहुंचाया अस्पताल, एसपी ने की सराहना।
भिंड एसपी डॉ असित यादव के निर्देशन , डीएसपी हेडक्वार्टर दीपक तोमर के मार्गदर्शन में ऊमरी थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह तोमर एवं उनकी टीम का सराहनीय प्रयास। भिंड के थाना ऊमरी क्षेत्र के खेमउ सेवढा गाँव में अचानक स्वास्थ्य खराब हो जाने से एक 22 वर्षीय युवती बेहोश हो गयी है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 30-08-2024 को रात्रि 11 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल ऊमरी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक शनि यादव एवं पायलेट कल्लू बघेल ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि अचानक स्वास्थ्य खराब हो जाने से प्रीति भदौरिया पत्नी अमित भदौरिया उम्र 24 साल निवासी खेमउ सेवढा गाँव बेहोश हो गयी थी। डायल 112/100 जवानों ने परिजन के साथ एफ़ आर व्ही वाहन से ले जाकर ऊमरी अस्पताल मे भर्ती करवाया जहाँ पीड़ित युवती का उपचार किया जा रहा है।
उक्त कार्य के लिए 100 Dail के कर्मचारियों की पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ असित यादव द्वारा सराहना की गई है।




