अंधे कुए में गिरी गाय को समाजसेवियों ने सकुशल रेस्क्यू कर बाहर निकाला, प्रशासन से मदद न मिलने का लगाया आरोप।

अंधे कुए में गिरी गाय को समाजसेवियों ने सकुशल रेस्क्यू कर बाहर निकाला, प्रशासन से मदद न मिलने का लगाया आरोप।
भिंड जिले के गोरमी क्षेत्र के अच्छाई में अधे कुएं में गिरी गाय। करणी सेना जिला उपाध्यक्ष जगदीश भदौरिया ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि अंधे कुएं में गिरी गाय को बाहर निकालने के लिए ली समाजसेवी एवं करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों को फोन भी लगाया मगर संतोष जनक जवाब नहीं मिला। हालांकि गाय गिरने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे करणी सेना जिला उपाध्यक्ष जगदीप भदौरिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद गाय को सुरक्षित बाहर निकाल निकाला। जगदीप सिंह भदौरिया ने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर अगर प्रशासन के अधिकारी ध्यान नहीं देंगे तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। इस मौके पर जगदीप भदौरिया जिला उपाध्यक्ष करणी सेना और राहुल भदौरिया विश्व हिन्दू परिषद, प्रखंड मंत्री अंकू भदौरिया, संजू भदौरिया काफी लोग मोजूद रहे।




