सिटी कोतवाली भिण्ड पुलिस ने मेडीकल संचालक पर गोली चलाने वाले 10000 के फरार इनामी दूसरे आरोपी को भी अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार।

सिटी कोतवाली भिण्ड पुलिस ने मेडीकल संचालक पर गोली चलाने वाले 10000 के फरार इनामी दूसरे आरोपी को भी अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक डॉ० श्री असित यादव के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, एवं प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक दीपक तोमर के मार्गदर्शन में गंभीर अपराधों में फरार इनामी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया गया।
उक्त तारतम्य में थाना सिटी कोतवाली जिला भिण्ड में दिनांक 18.05.2025
को फरियादिया मेडीकल स्टोर संचालक की रिपोर्ट पर दो अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अवैध हथियार से फायरिंग करने पर अपराध क्रमांक 243/25 धारा 110, 3 (5) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 10000 10000 रु का इनाम घोषित किया गया था। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी सिटी कोतवाली द्वारा उनि० सोहनीश सिंह तोमर के नेतृत्व में टीम का गठन कर फरार आरोपीगण की धड़पकड़ हेतु लगाया गया पुलिस द्वारा दिनांक 24.05.2025 को अपराध सदर के एक आरोपी को पूर्व में ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाकर सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है दिनांक 26.05.2025 को मुखबिर सूचना पर प्रकरण के अन्य आरोपी को कोतवाली पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त 315 बोर के अवैध कट्टे व एक जिंदा राउण्ड के गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया।
जप्तशुदा मालः- 315 बोर का देशी कट्टा व एक 315 बोर का जिंदा राउण्ड
सराहनीय भूमिकाः-निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह सेंगर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली भिण्ड, उनि सोहनीश सिंह तोमर, उनि सुरेश मिश्रा, प्रआर0 603 रवि जादौन, आर0 309 अभिषेक यादव, आर0 1373 दीपक राजावत, आर0 833 अमन प्रताप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।




