No Slide Found In Slider.
Breaking News

01 से 19 वर्षीय बच्चों को समस्त स्कूलों में किया कृमिनाशन।

राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस 10 सितम्बर 2024

01 से 19 वर्षीय बच्चों को समस्त स्कूलों में किया कृमिनाशन।

मुख्य राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस 10 सितम्बर 2024 के अवसर पर कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिवराम सिंह कुशवाह द्वारा क्रमांक 01 विद्यालय में जाकर बच्चों को एलवेण्डाजॉल टेबलेट खिलाकर अभियान का शुभारम्भ किया गया। इस अभियान के अन्तर्गत शासकीय/शासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं, आदिवासी आश्रम शालाओं, प्रायवेट/प्रायवेट अनुदान प्राप्त शालाओं, केन्द्र शासित शालाओं, मदरसों, स्थानीय निकाय की शालाओं तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों में 1 से 19 वर्षीय समस्त बच्चों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में 20 से 49 वर्ष की प्रजनन आयुवर्ग की महिलायें जो कि गर्भवती एवं धात्री नहीं है में कृमिनाशन किया जायेगा, ताकि समस्त आयु वर्गों में मिट्टी जनित कृमि संक्रमण की रोकथाम सुनिश्चित की जा सकें।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.किशन सिंह राजावत द्वारा बताया गया कि बच्चों में कृमि संक्रमण, व्यक्तिगत अस्वच्छता तथा संक्रमित दूषित मिट्टी के सम्पर्क से संभावित होता है। कृमि संक्रमण से बच्चों का शारीरिक एवं बौद्धिक विकास बाधित होता है एवं उनके पोषण स्तर एवं अवशोषण पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। किन्ही कारणों से यदि बच्चे आज छूट जाते हैं तो उनको दिनांक 13 सितम्बर 2024 को एलवेण्डाजॉल टेबलेट खिलायी जायेगी।

a

Related Articles

Back to top button