No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

पॉलिटेक्निक कॉलेज मे प्रवेश हेतु कॉउंसलिंग प्रारंभ, 10वी और 12वी पास विधार्थियो के लिए तकनीकी क्षेत्र मे रोजगार के बेहतर।

पॉलिटेक्निक कॉलेज मे प्रवेश हेतु कॉउंसलिंग प्रारंभ, 10वी और 12वी पास विधार्थियो के लिए तकनीकी क्षेत्र मे रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे।
शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य बीडी पुरोहित ने बताया कि शहर के मध्य में स्थित एक मात्र शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज भिण्ड में अंतिम चरण हेतु कॉलेज लेवल काउंसिलिंग के माध्यम से प्रवेश हेतु छात्र/छात्राओं को अंतिम अवसर प्रदान किए जा रहे है।
उल्लेखनीय है कि कॉलेज में त्रिवर्षीय डिप्लोमा कोर्सेज यथा कक्षा 12वीं पास के लिए पाठ्यक्रम क्रमशः मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट तथा कक्षा 10वीं पास के लिए सिविल इंजीनियरिंग एवं कम्प्यूटर साइंस संचालित हो रहे है। दिव्यांग, गरीब एवं विशेष वर्गों के छात्र/छात्राओं को फीस से पूरी छूट शासन के नियमानुसार तथा किताबे एवं स्टेशनरी भी मिलती है।
कॉलेज के प्राचार्य बी.डी. पुरोहित ने बताया है कि उपरोक्त सभी कोर्सेज में वर्तमान में कुछ सीटें रिक्त है। अतः छात्र/छात्राओं को सलाह दी जाती हैं कि तकनीकी क्षेत्र में अच्छे कैरियर के लिए संबंधित कोर्स में प्रवेश हेतु एमपी ऑनलाईन के माध्यम से अंतिम चरण हेतु 11 सितम्बर 2024 से 15 सितम्बर 2024 तक रजिस्ट्रेशन कराकर 15 सितम्बर 2024 को कॉलेज में सुबह 10.30 से उपस्थित होवें। प्रवेश नियम एवं अर्हता बेवसाइट https://dte.mponline.gov.in पर उपलब्ध है।

a

Related Articles

Back to top button