भिंड एसपी डॉ असित यादव पंहुचे दंदरौआ धाम, 17 सितंबर बुढ़वा मंगल मेले की तैयारियों का लिया जायजा।

भिंड एसपी डॉ असित यादव पंहुचे दंदरौआ धाम, 17 सितंबर बुढ़वा मंगल मेले की तैयारियों का लिया जायजा।
5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद।
भिंड जिले मेहगांव क्षेत्र में सुप्रसिद्ध डॉ हनुमान मंदिर दंदरौआ धाम में प्रत्येक वर्ष भादों माह के अंतिम मंगलवार को बुढ़वा मंगल मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें जिले के स्थानीय एवं अन्य जिले/राज्यों से लगभग 5 लाख से अधिक दर्शनार्थी दर्शन हेतु आते है।
इस वर्ष भी दिनांक 17.09.24 मंगलवार को बुढ़वा मंगल के अवसर पर आयोजित होने वाले मेले की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक भिंड डॉ असित यादव द्वारा कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा की दृष्टि से दंदरौआ धाम मंदिर में पार्किंग व्यवस्था एवं मंदिर की ओर आने एवं जाने वाले रास्तों का निरीक्षण किया गया। मंदिर प्रांगण एवं मार्गों पर अनाधिकृत गतिविधियां एवं असामाजिक तत्वों पर सीसीटीवी एवं ड्रोन से निगरानी रखी जावेगी तथा 700-800 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सभालेंगे। सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को अन्य विभाग (लोक निर्माण, चिकित्सा, ग्राम/नगर रक्षा समिति, आदि) से समन्वय स्थापित कर उचित व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी मेहगाँव, थाना प्रभारी मेहगाँव, रक्षित निरीक्षक यातायात एवं मंदिर प्रांगण के सदस्य मौजूद रहे।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




