Breaking News
मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र के बिस्कुट फैक्ट्री में लगी भीषण आग।

मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र के बिस्कुट फैक्ट्री में लगी भीषण आग।
दमकल की चार गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुटी।
मामला भिंड जिले के औद्योगिक क्षेत्र का है जहां बताया जा रहा है कि विक्रम फूड प्राइवेट लिमिटेड की बिस्कुट बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई, आग लगने की सूचना पर मौके पर तत्काल मालनपुर पुलिस पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिसके बाद आग बुझाने के लिए दमकल की चार गाड़ियां भी पंहची हैं और आग बुझाने का प्रयास जारी है। घटना स्थल पर मालनपुर पुलिस मौजूद है, आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है किसी के हताहत की सूचना नहीं है और आग लगने का कारण अभी अज्ञात है।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




