बाढ़ में जुगाड़, लोकी से नदी कर रहे पार,भिंड में नदिया उफान पर,बाढ़ प्रभावित परेशान।

बाढ़ में जुगाड़, लोकी से नदी कर रहे पार,भिंड में नदिया उफान पर,बाढ़ प्रभावित परेशान।
एमपी से यूपी को जोड़ने वाला रास्ता बंद।कछपुरा गांव का मुख्य मार्ग से संपर्क टूटा।सुप्रसिद्ध पांडरी बाबा मंदिर को कुंवारी नदी ने घेरा।
ऊमरी पुलिस ने SDRF व ग्रामीणों की मदद से बाढ़ में फंसे लोगों को निकाला।
भिंड में बरसात के चलते एवं डैम के द्वारा पानी छोड़े जाने के बाद सिंध,कुंवारी, बेसली नदियां उफान पर है। ऊमरी थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह तोमर ने बताया कि सिंध नदी के किनारे बसे श्यामपुरा और बेसली नदी के किनारे बसे मचलपुरा इन दोनों गांव में कुछ लोग बाढ़ में फंसे हुए थे जिन्हें ऊमरी पुलिस ने SDRF व ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला।कुंवारी नदी में जल स्तर बढ़ने से कछपुरा सहित आदा दर्जन गांवों का मुख्य मार्ग से संपर्क टूटा।लोग हार खेतों तक पहुंचाने के लिए देसी जुगाड़ बनाकर नदी को पार कर रहे हैं ग्रामीण, बड़ी पकी हुई लौकी को पीठ पर बांधकर जान जोखिम में डालकर नदी को पार करते भी नजर आए ग्रामीण।ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें रोज खेतों में आना-जाना होता है इस लिए नदी पार करने के लिए लोकी की जुगाड़ बनाई है। भिंड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र से पांडरी होते हुए उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाला रास्ता कुंवारी नदी के जल स्तर बढ़ने के कारण बंद हो गया, सुरक्षा को लेकर यूपी एवं एमपी पुलिस का दोनों और पहरा लगा है। भिंड जिले का सुप्रसिद्ध पांडरी बाबा का मंदिर भी कुंवारी नदी ने अपनी चपेट में ले लिया है, पांडरी बाबा मंदिर पर दर्शन के लिए हजारों लोग पहुंचते हैं मगर अब बाढ़ के चलते श्रद्धालु मंदिर पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। कुंवारी नदी का जल स्तर बढ़ने से कछपुरा गांव का मुख्य मार्ग से संपर्क टूटा और करीब आधा दर्जन गांव हुए प्रभावित।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




