कलेक्टर ने किसान भाईयों से की अपील फसल अनुसार ही करें उर्वरक का उठाव, उर्वरक लेने आएं तो ऋण पुस्तिका और आधार अनिवार्य रूप से साथ लेकर आएं।

कलेक्टर ने किसान भाईयों से की अपील फसल अनुसार ही करें उर्वरक का उठाव।
उर्वरक लेने आएं तो ऋण पुस्तिका और आधार अनिवार्य रूप से साथ लेकर आएं।
उर्वरक विक्रेताओं की पॉस अपडेशन का कार्य आत्मा कार्यालय में कराया गया।
आज सभी उर्वरक विक्रेताओं की पॉस अपडेशन का कार्य आत्मा कार्यालय में कैंप का आयोजन कर कराया गया है। इसमें इफको कम्पनी के प्रतिनिधि कृभको कंपनी के प्रतिनिधि और सहकारिता के कर्मचारियों सहित निजी विक्रेता और समिति प्रबन्धक ई-केवाईसी हेतु उपस्थित रहे।
30 सितंबर तक सभी के ई-केवाईसी अपडेशन करना अनिवार्य है अपडेशन कार्य नहीं कराए जाने पर उनकी पॉस मशीन कार्य हेतु प्रतिबंधित की जाएगी।
साथ ही कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार सभी निजी विक्रेताओं की स्टॉक के आधार पर पॉस मशीन से वितरण एक स्थान चिन्हित कर शासकीय कर्मचारी की निगरानी में वितरण कराया जाएगा। इसके लिए सभी निजी विक्रेताओं को निर्देश जारी किए जा रहे हैं। तथा शासन के निर्देशानुसार किसानों को सुगमता से उर्वरक वितरण हेतु कलेक्टर भिण्ड द्वारा सभी पटवारी तथा कृषि विस्तार अधिकारियों का संयुक्त दल गठित किया जा रहा है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा किसानों से अपिल की गईं है की फसल अनुसार ही किसान भाई उर्वरक का उठाव करें, साथ में ऋण पुस्तिका और आधार अनिवार्य रूप से लेकर आएं जिससे किसानों को उनके रकबे के आधार पर वैज्ञानिक अनुशंसा अनुसार उर्वरक उपलब्ध कराया जा सके और अवैध उर्वरक भण्डारण और वितरण को पूर्ण रूप से प्रतिबंध किया जा सके। कलेक्टर ने उर्वरक वितरण कंपनियों को भी निर्देश जारी करने हेतु कृषि विभाग को निर्देश दिए हैं कि रैक से जिले के एलॉटमेंट अनुसार उर्वरक उप संचालक कृषि को सूचित कर प्रदाय करना सुनिश्चित करें जिससे जिले के प्रत्येक स्थान पर पर्याप्त मात्रा में भंडार किया जा सके। उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए।
उर्वरक वितरण हेतु उप संचालक कृषि श्री रामसुजान शर्मा ने किसानों से अपिल की है कि किसान भाई उर्वरक की रशीद जरुर प्राप्त करें, जिससे अवैध परिवहन के तहत् किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।




