No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

पारसनाथ मेडीकल पर फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा।

पारसनाथ मेडीकल पर फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा।

भिण्ड। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में तथा सीएसपी प्रभारी दीपक तोमर के मार्गदर्शन में अपराधियों को धर पकड़ की चलाई जा रही मुहिम के तहत कोतवाली पुलिस ने अटेर रोड़ पर पारसनाथ मेडीकल पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले आरोपी को पकडऩे में सफलता प्राप्त की है।
विगत 18 मई को अटेर रोड़ बड़े हनुमानजी मंदिर के सामने स्थित पारसनाथ मेडीकल संचालक पर हवाई फायरिंग कर मौके से फरार हो गये थे, तभी फरियादी के आवेदन पर अज्ञात आरोपीगणों के विरूद्ध मामला दर्ज करते हुये विवेचना प्रारम्भ कर दी थी, तभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव के द्वारा अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध दस दस हज़ार रुपये इनाम की घोषणा करते हुए दो टीमें बनाई गई, तभी आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगालकर मुखबिर तंत्र सक्रिय किये तभी एक आरोपी को पकडऩे में सफलता प्राप्त की है, उसके कब्जे से फायरिंग के समय प्रयोग की गई बाइक भी जब्त की गई है, मुख्य आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा,सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी ब्रजेंद्र सिंह सेंगर ,उपनरीक्षक सोहनीश तोमर ,उप निरीक्षक सुरेश मिश्रा ,प्रधान आरक्षक जितेन्द्र यादव , प्रधान आरक्षक रवि jadaun,आरक्षक अभिषेक यादव ,दीपक राजावत ,अमन राजावत।

a

Related Articles

Back to top button