No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

लंबित शिकायतों का तत्परता के साथ करें निराकरण-कलेक्टर।

लंबित शिकायतों का तत्परता के साथ करें निराकरण-कलेक्टर।

समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न।

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा पत्रों की सप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में ली। बैठक में सीईओ जिला पंचायत जगदीश कुमार गोमे, अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर  शिवांगी अग्रवाल, एसडीएम भिण्ड अखलेश शर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे साथ ही वर्चुअली रूप से एसडीएमगण एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कहा कि सभी विभाग उनके यहा लंबित शिकायतों का निराकरण तत्परता के साथ सुनिश्चित करें जिससे जिले की ग्रेडिग में सुधार हो सके। सभी विभाग 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करें।
उन्होंने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में स्वास्थ्य विभाग को प्रथम स्थान पर होने पर बधाई दी।
उन्होंने समग्र ईकेवाईसी की समीक्षा कर कहा कि संबंधित अधिकारी समग्र ईकेवाईसी पर विशेष ध्यान दें और काम में गति लाऐं। बैठक में उन्होंने सड़कों में गड्डे हो गए हैं व उखड़ गई है उन की मरम्मत कराएं। ग्राम सेंथरी में रोड़ पर पुलिया बनी है वह ऊंची बनी है जिस कारण ग्रामीणों के द्वारा रोड़ काटकर पानी निकाला गया है संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि सड़कों की मरम्मत की समीक्षा कर पीडब्ल्यूडी, एमपीआरडीसी, पीएमजेएसवाई और एनएच से मरम्मत कार्य के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने पीएम जनमन योजना की समीक्षा कर जानकारी ली कि किसी का आयुष्मान कार्ड और खाद्यान्न पर्ची बनाए जाने हेतु शेष तो नहीं हैं।
कलेक्टर ने बैठक में पीएम आवास शहरी/ग्रामीण, शिक्षा, कृषि, जल जीवन मिशन, खाद वितरण की समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिऐ।

a

Related Articles

Back to top button