ताजा ख़बरें
भिंड जिले के फूप कस्बे से हुई किसान नौजवान मंच के चंबल प्रदेश बनाने जैसी मांगों को लेकर आयोजन की शुरुआत- रविन्द्र तोमर पूर्व विधायक।

पूर्व विधायक दिमनी रविंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में भिंड जिले के फूफ कस्बे में किसान नौजवान मंच द्वारा चंबल प्रदेश को लेकर महापंचायत का आयोजन हुआ, जिसमे सभी क्षेत्र वसियों ने अपनी सहभागिता दी।
महापंचायत के बाद एसडीएम भिंड को चंबल प्रदेश बनाने एवं रेत की खदान खोले जाने
एवं बीहड़ों का समतलीकरण करके उद्योग धंधे लगाने एवं अन्य प्रमुख माँगो को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया।




