दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक।

दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक।
मामला भिंड जिले के लहार कस्बे का है जहां मंगला देवी मार्केट में स्थित आफाक जनरल स्टोर की दुकान में देर टरात अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, जिसकी सूचना लोगों ने दुकानदार को दी दुकानदार मौके पर पहुंचा तो देखा दुकान धूं धूं कर जल रही थी, तत्काल दुकानदार ने फायर ब्रिगेड बुलाई मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और कड़ी मस्स्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, मगर तब तक दुकान में रखा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
वही आग की सूचना मिलने पर लहार थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने पुलिस फोर्स को भेजा, थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने बताया कि आग लगने का कारण अभी अज्ञात है किन कारणों के चलते आग लगी है पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
दुकानदार आफाक खान ने बताया कि रात 9:30 बजे वह दुकान बंद करके घर चला गया था और देर रात उसके पास सूचना पहुंची कि आपकी दुकान में आग लग गई जैसे ही वह दुकान पर पहुंचा तो दुकान धूं धूं कर जल रही थी, दुकानदार ने बताया कि जनरल स्टोर की दुकान में रखा उसका लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।




