बरोही पुलिस ने टॉवर से बैट्री चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

बरोही पुलिस ने टॉवर से बैट्री चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव, अति० पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के नेतृत्व एवं उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय दीपक तोमर के मार्गदर्शन में संपत्ती संबन्धी अपराधों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था उक्त निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी बरोही उ०नि० अतुल भदौरिया की पुलिस टीम द्वारा टॉवर से बैट्री चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया गया है।
दिनांक 11.06.2024 को आवेदक अजीत सिहं तोमर पुत्र जान सिंह तोमर नि० टिण्डोली थाना लवेदी जिला इटावा (उ०प्र०) हाल बरुआ नगर भिण्ड द्वारा बताया गया कि ग्राम लावन सुमित शर्मा के खेत में लगे आईडिया (एटीसी) टॉवर की दिनांक 10.06.2024 की रात को 12 वैट्री अज्ञात चोर चुराकर ले गए है उक्त रिपोर्ट पर से थाना बरोही पर अप.क्र.79/24 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इसी तारतम्य में थाना प्रभारी अतुल भदौरिया बरोही को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना के चोर बामौर में छुपे हुए है उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी बरोही द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान बामौर से 02 आरोपियों को गिर० किया तथा 02 आरोपियों को जिला मुरैना शहर से गिर० किया गया है। सभी आरोपियों से टॉवर से चुराई गई वैट्री एवं एक कार फोर्ड फीगो (जो चोरी में उपयोग करते थे) को बरामद किया गया है। सभी आरोपियों से पूछताछ की गई तो पता चला कि आरोपी वैट्री को कबाडें में कटवा देते थे सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिसमें और भी खुलाशें होने की सम्भावना है।
सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी बरोही उ०नि० अतुल भदौरिया, सउनि नरेश जादौन, प्रआर त्रिवेन्द्र, प्रआर० मानसिंह, आर० ओमवीर सिंह, आर० अनिल तोमर, आर० अजीत सिकरवार, आर० सौरभ कौरव, आर० अरविन्द्र रावत, मआर० रिंकी तोमर की सराहनीय भूमिका रही है।




