पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री का भिंड दौरा आज ,भिंड प्रभारी मंत्री बनने के बाद प्रहलाद पटेल का प्रथम भिंड आगमन।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री का भिंड दौरा आज ,भिंड प्रभारी मंत्री बनने के बाद प्रहलाद पटेल का प्रथम भिंड आगमन।
मंत्री प्रहलाद पटेल के भिंड दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी।
*प्रभारी मंत्री का प्रथम भिंड एक दिवसीय दौरा!* पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम विभाग मंत्री पहलाद पटेल को भिंड प्रभारी बनाए जाने के उनका भिंड एक दिवसीय प्रथम दौरा 29 अगस्त को है। मंत्री प्रहलाद पटेल ग्वालियर से कार के द्वारा सुबह 9:45 बजे भिंड के लिए रवाना होंगे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा गोहद, मेहगांव एवं भिंड में जगह-जगह स्वागत होगा, वहीं भिंड में विरासत होटल में पूर्व मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया भिंड के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल का स्वागत करेंगे।
*न.पा. पार्षदों के साथ बैठक और भाजपा कार्यालय में होगा वृक्षारोपण!* पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री प्रहलाद पटेल नगर पालिका नगर परिषद भिंड में
समस्त पार्षदगणों से मुलाकात कर भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया के साथ वृक्षारोपण कार्यकम में भाग लेंगे।
*मंत्री प्रहलाद पटेल 50 विस्तरीय आयुष चिकित्सालय का शिलान्यास करेंगे!* पंचायत सभागार में मंत्री प्रहलाद पटेल 50 विस्तरीय एकीकृत आयुष चिकित्सालय (स्वीकृत राशि रू. 1272.75 लाख) भिण्ड का शिलान्यास एवं प्रशासनिक बैठक में भाग लेंगे और अंत में किंग इंपिरियल होटल में जिला कोर ग्रुप बैठक में भी शामिल होंगे। मंत्री प्रहलाद पटेल शाम को भिंड से कार के द्वारा ग्वालियर के लिए रवाना होंगे और रेल के द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।
फोटो




