करवाचौथ पर बाजारों में लौटी रौनक, व्यवस्था को लेकर लहार थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा बल के साथ बाजार में निकाला पैदल मार्च।

करवाचौथ पर बाजारों में लौटी रौनक, व्यवस्था को लेकर लहार थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा बल के साथ बाजार में निकाला पैदल मार्च।
भिंड जिले में आगामी त्योहारों को एसपी डॉ असित यादव के निर्देशन में पुलिस लगातार सतर्क नजर आ रही है। वहीं लहार एसडीओपी के मार्गदर्शन में लहार थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा भी करवाचौथ ओर दीपावली त्यौहार को पुलिस बल के साथ बाजार में पंहुचे, यहां पर बता दें कि करवाचौथ को लेकर बाजारों में चहल पहल बड़ी हुई है जिस कारण लहार पुलिस द्वारा आज कस्बे में पैदल मार्च निकाला गया, पैदल भ्रमण के दौरान रोड पर दुकान सजाए मिले दुकानदारों की दुकान को रोड से पीछे करवाया, आगे बढ़ी दुकानों का सामान भी पीछे कराया। व्यापारियों और हाथ ठेला वालो को रोड हाथ ठेला या सामान नहीं रखने की हिदायत दी। वहीं लहार पुलिस ने बाजारों में संदिग्धों को तलाशा और बाहर से आने जाने वालों पर भी लगातार नजर बनाए रखे हुए है,भ्रमण के दौरान नो एंट्री में मिले एक ट्रक पर भी कार्यवाही की है।




