No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

कलेक्टर ने पर्यवेक्षक परियोजना गोरमी को किया निलंबित, कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर की गई कार्रवाई।

कलेक्टर ने पर्यवेक्षक परियोजना गोरमी को किया निलंबित, कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर की गई कार्रवाई।

मुख्यालय बाल विकास परियोजना अटेर में किया।

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पदीय दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से नहीं किया जाकर कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर पर्यवेक्षक परियोजना गोरमी सुधा जाटव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर कहा है कि दिनांक 28 फरवरी 2025 को पोषण ट्रेकर ऐप में ऑंगनवाडी केन्द्र प्रतिदिन खोलने की मॉनीटरिंग की गई जिसमें आपके सेक्टर पृथ्वीपुरा अन्तर्गत क्रमश: 04 ऑंगनवाडी केन्द्र खिल्ली का पुरा, सुजानपुरा, किशनपुरा क्र. 01, लाल सिंह का पुरा बंद होने पाया गया जिसके संबंध में दूरभाष के माध्यम से आपसे सम्पर्क किया गया जिसमें आपके द्वारा मेहगाँव में होना अवगत कराया गया साथ ही ऑंगनवाडी केन्द्र बंद होने के संबंध में कोई संतुष्टि पूर्वक जबाव नहीं दिया गया। उक्त स्थिति से प्रतीत होता है कि आपके द्वारा आपके अधीनस्थ ऑंगनवाडी केन्द्रों का भ्रमण/निरीक्षण सुचारू रूप से न किये जाने से आपके अधीनस्थ आँगनवाडी केन्द्र का संचालन नियमित रूप से नहीं हो पाया गया है।
उपरोक्त स्थिति से स्पष्ट है कि सुधा जाटव पर्यवेक्षक परियोजना गोरमी जिला भिण्ड को सौंपे गये पदीय दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से नहीं किया जाकर कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता को प्रदर्शित करते हुये वरिष्ठ कार्यालय से जारी लिखित निर्देशों को अनदेखा किया जाकर अपनी मनमर्जी से कार्य किया जा रहा है तथा किसी लालच में आकर तथ्यों को छुपाया जाना स्पष्ट करता है।
उपरोक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुये सुश्री सुधा जाटव, पर्यवेक्षक परियोजना गोरमी जिला भिण्ड को म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियत्रंण व अपील) नियम 1966 के नियम 09 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर, मुख्यालय बाल विकास परियोजना अटेर जिला भिण्ड में किया जाता है।

a

Related Articles

Back to top button