No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

भिंड जिले में सम्‍पदा 2.0 सॉफ्टवेयर से हुई पहली ई-रजिस्‍ट्री।

जिले में सम्‍पदा 2.0 सॉफ्टवेयर से हुई पहली ई-रजिस्‍ट्री।

भिण्ड जिले में अचल संपत्ति की पंजीयन प्रक्रिया संपदा 2.0 पर प्रारंभ हो गई है। भिण्ड तहसील के अंतर्गत विजयपाल सिंह तोमर ने संपदा 2.0 पर पहली ई-रजिस्‍ट्री उप पंजीयक सुनील शर्मा के कार्यालय में सर्विस प्रोवाईडर तनु डिजीटल पॉइन्‍ट, विनोद राठौर के द्वारा करायी गयी।

सम्‍पदा 2.0 सॉफ्टवेयर की शुरूआत गत दिनों मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा भोपाल में की गयी थी। इस सॉफ्टवेयर के जरिए गवाहों के कार्यालय में आने की बाध्‍यता समाप्‍त होने के साथ ही अन्‍य नई सुविधाऍं मिलने से रजिस्‍ट्री प्रक्रिया पेपरलेस व आसान हो गयी है।
सम्‍पदा 2.0 में फर्जी रजिस्‍ट्री पर भी रोक लगेगी और पक्षकारों की बायोमेट्रिक पहचान भी सुनिश्चित होगी एवं इसके अतिरिक्त संपत्ति की जीआईएस मैपिंग होने से सीमा निर्धारण विवाद गड़बडी नहीं हो सकेगी। मास्टर ट्रेनर चेष्टा जैन एवं पंकज शर्मा सहायक ई-गवर्नेन्‍स प्रबंधक द्वारा जिला पंजीयक कार्यालय के अधिकारियों एवं सर्विस प्रोवाइडर्स को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। सर्विस प्रोवाइडर तकनिकी समस्या आने पर सहयोग हेतु मास्टर ट्रेनर्स से संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर जिला पंजीयक डी.के. गौतम ने आम जन से अपील करते हुए कहा कि हितग्राही अपने सभी दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड में सुधार कराकर रखें ताकि सरकार की महत्‍वाकांक्षी योजनांतर्गत सम्‍पदा 2.0 सॉफ्टवेयर से पंजीयन करा सकें।

भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।

a

Related Articles

Back to top button