No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर कार्रवाई निरंतर जारी,10 प्रतिष्ठानों पर छापा मार कार्रवाई कर नमूने लिए।

खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर कार्रवाई निरंतर जारी,10 प्रतिष्ठानों पर छापा मार कार्रवाई कर नमूने लिए।

भिण्ड 11 नवम्बर 2023/कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर एवं अभिहित अधिकारी भिण्ड के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग दल द्वारा भिण्ड स्थित 10 प्रतिष्ठानों पर छापा मार कार्रवाई कार्रवाई कर नमूने लिए गए।खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जय कुमार पेड़ा हाउस से चॉकलेट बर्फी, मलाई बर्फी, सागर पेड़ा हाउस किला रोड़ भिण्ड से मावा लड्डू, केसर बर्फी, द्वारका पेड़ा हाउस किला रोड़ भिण्ड से पेड़ा, मिल्क केक, रामबाबू मावा भण्डार पुस्तक बाजार, दिलासाराम मावा भण्डार पुस्तक बाजार से मावा, पनीर, पं. रामबाबू घी भण्डार पुस्तक बाजार, सिंघई घी भण्डार पुस्तक बाजार, बाबूराम घी भण्डार पुस्तक बाजार से घी, मां भगवती प्रोवीजन पुस्तक बाजार से मावा, पनीर, जोधपुर स्वीट्स(गोदाम) धर्मपुरी गौरी किनारा भिण्ड से मलाई बर्फी, बेसन के लड्डू के नमूने लिए गए।

a

Related Articles

Back to top button