No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

देर रात ट्रक और बाइक की भीषण भिड़ंत, 2 की मौत एक गंभीर रूप से घायल।

देर रात ट्रक और बाइक की भीषण भिड़ंत, 2 की मौत एक गंभीर रूप से घायल।

मामला भिंड जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र का है जहां देर रात भिंड ग्वालियर नेशनल हाईवे 719 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, ट्रक और बाइक की भीषण भिड़ंत में बाइक सवार तीन युवक ट्रक के नीचे के कुचल गए जिसमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक मेहगांव से थोड़ा आगे निकला तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ले बाईक को टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक तीनों को कुचलता हुआ आगे निकल गया, जिससे कुलदीप गुर्जर और एक युवक की मौके पर भी मौत हो गई, जबकि तीसरे घायल की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

मेहगांव एसडीओपी संजय कोच्छा ने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही मौके पर मेहगांव पुलिस पंहुची और डायल 100 एवं एंबुलेंस की मदद से तीनों को मेहगांव अस्पताल भिजवाया जंहा डॉक्टर ने दो को म्रत घोषित कर दिया और तीसरे को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया है,घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर छोड़ कर फरार हो गया।

a

Related Articles

Back to top button