No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

कलेक्टर भिंड ने निजी नर्सिंग होम संचालकों की ली बैठक।

कलेक्टर भिंड ने निजी नर्सिंग होम संचालकों की ली बैठक।

भिण्ड 13 दिसम्बर 2023/ कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिले में संचालित समस्त निजी नर्सिंग होम संचालकों की बैठक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सभागार में आयोजित की गयी।बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह, प्रथम जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. के. व्यास, द्वितीय जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आलोक शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजेश शर्मा, जिला महामारी अधिकारी डॉ. अवधेश सोनी एवं शाखा प्रभारी प्रतीक मिश्रा संगणक भिण्ड उपस्थित रहे।कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा जिले में पंजीकृत नर्सिंग होम संचालकों से उनके यहां रजिस्टर्ड एनेस्थिसीया विशेषज्ञ, स्त्रीरोग विशेषज्ञ, सर्जरी विशेषज्ञ, मेडिसिन विशेषज्ञ एवं अन्य चिकित्सकों की जानकारी ली गयी।कलेक्टर ने समस्त नर्सिंग होम संचालकों को अपने यहा रजिस्टर्ड चिकित्सकों की जानकारी 15 दिवस में पूर्ण कर चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये एवं नवीन नर्सिंग होम खोले जाने हेतु प्राप्त आवेदन के संबंध में कहा कि 15 दिवस का समय देकर आवश्यक पात्रताएं सभी आवश्यक मानकों पर पूर्ण करने पर रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही की जावेगी।

a

Related Articles

Back to top button