No Slide Found In Slider.
Breaking Newsताजा ख़बरें

फर्नीचर संचालक से मांगी अवैध वसूली, नहीं देने पर की फायरिंग, देहात पुलिस ने आरोपी को चंद घंटों में किया गिरफ्तार।

फर्नीचर संचालक से मांगी अवैध वसूली, नहीं देने पर की फायरिंग, देहात पुलिस ने आरोपी को चंद घंटों में किया गिरफ्तार।

मामला भिंड जिले के देहात थाना क्षेत्र का है जहां फर्नीचर संचालक से बदमाश के द्वारा अवैध वसूली की मांग की गई फर्नीचर कंपनी के संचालक के द्वारा अवैध बसूली देने से मना करने पर आरोपी ने कर दी थी फायरिंग। फरियादी की शिकायत पर एसपी डॉ असित यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए देहात थाना प्रभारी मुकेश शाक्य को आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे, जिस पर टीम गठित कर आरोपी को चंद घंटों में दबोच लिया गया।

फर्नीचर कम्पनी के संचालक ने पुलिस को बताया कि पांडरी गांव का व्यक्ति जो समीर नगर भिंड में रहता है उसके द्वारा 3 नवंबर को सुबह करीब 4 बजे कम्पनी के गेट पर आरोपी कार से आया और बोला कि अगर तुम्हें फैक्ट्री चलानी है तो मुझे वसूली देनी होगी और फैक्ट्री चलाने के एवज में जबरन अवैध वसूली कर पैसे मांगने लगा जब पैसे देने से मना किया तो उसने गाडी से बन्दुक (रायफल) निकालकर फायर कर दिया जिसमें फर्नीचर संचालक बाल बाल बच गया। उक्त मामले को एसपी के द्वारा गम्भीरता से लिया गया और आरोपी के विरूद्ध देहात थाना पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना देहात भिण्ड पुलिस द्वारा आरोपी को चन्द घण्टों में ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी आदतन अपराधी है जिसके विरूद्ध थाना ऊमरी व देहात थाने में पूर्व में भी कई अपराध पंजीबद्ध है।

भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।

a

Related Articles

Back to top button