No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

शा.महा.लहार में रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम।

शा.महा.लहार में रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न।
प्रशिक्षण कार्यक्रम 17 मार्च तक चलेगा।
उद्यमिता विकास केंद्र मध्य प्रदेश सेडमैप एवं शासकीय महाविद्यालय लहार के संयुक्त तत्वाधान में अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य दोहरे द्वारा किया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम 19 फरवरी से 17 मार्च 2025 तक आयोजित किया जाएगा। प्राचार्य दोहरे द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह व्यक्तित्व विकास एवं संप्रेषण कौशल के साथ-साथ आपको रोजगारौन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है ।यह कॉलेज के लिए एक अनूठी पहल है।जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को लाभ होगा। प्रशिक्षण अधिकारी पल्लवी पाराशर द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें लक्ष्य निर्धारित कर उसकी तैयारी करनी चाहिए। जिससे कि हम जो लक्ष्य को प्राप्त कर सके। इसके लिए हमें क्रमबद्ध तरीके से अपनी तैयारियां प्रारंभ करना चाहिए। महाविद्यालय के प्राध्यापक भदोरिया द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपने व्यक्तित्व का विकास छोटे-छोटे परिवर्तन करके प्रारंभ करें जिससे कि हमारे संपूर्ण व्यक्तित्व में आमूलचूल परिवर्तन हो सकेगा। अंत में सभी अतिथि गणों का आभार सेडमैप के जिला समन्वयक अश्विनी शर्मा द्वारा किया गया।

a

Related Articles

Back to top button