No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत बाईक रैली एवं जागरूकता कार्यक्रमों का हुआ आयोजन।

न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत बाईक रैली एवं जागरूकता कार्यक्रमों का हुआ आयोजन।

प्रशासनिक न्यायाधिपति म.प्र. उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार 04 नवम्बर 2024 से 09 नवम्बर 2024 तक विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमें विधिक सेवा योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं उक्त योजनाओं का लाभ देने के संबंध में विहित प्रक्रिया की जानकारी तथा जन सामान्य तक न्याय की पहंुच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से साप्ताहिक जागरूकता/ साक्षरता कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है।
इसी क्रम में जिला मुख्यालय स्तर पर बाईक रैली के माध्यम से न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ मनोज कुमार तिवारी, (सीनि.) विशेष न्यायाधीश, भिण्ड द्वारा रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया गया। उक्त रैली का उद्देश्य आमजनों में विधिक सेवा संस्थानों द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में जागरूकता प्रसारित करना था जिससे वह उक्त योजनाओं के बारें में जागरूक बने तथा अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता प्रदर्शित करते हुए एक सशक्त नागरिक की भूमिका समाज में अदा कर सकें।
उक्त अवसर पर जिला मुख्यालय पर पदस्थ समस्त न्यायिक अधिकारीगण, जिला न्यायाधीश/ सचिव हिमांशु कौशल, जिला विधिक सहायता अधिकारी सौरभ कुमार दुबे, अध्यक्ष अभिभाषक संघ विनीत मिश्रा, एलएडीसीएस के अधिवक्तागण, पैनल लॉयर्स, समस्त न्यायालयीन एवं जिला प्राधिकरण, भिण्ड के कर्मचारीगण, पैरालीगल वॉलेंटियर्स, स्वंयसेवी संगठनों के सदस्यगण आदि उपस्थित रहे एवं उनके द्वारा उक्त बाईक रैली में सहभागिता की गई।
इसी क्रम में तहसील स्तर पर उपजेल लहार, गोहद एवं मेहगांव में बंदियों को उनके अधिकारों के संबंध में जानकारी प्रदान करने हेतु विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया तथा पैनल अधिवक्तागण एवं पैरालीगल वॉलेंटियर्स द्वारा प्रत्येक बंदी को प्रदत्त विधिक सहायता मामलों की प्रगति से अवगत कराया गया। उक्त अवसर पर उपजेल लहार में राकेश बसंल, जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा समिति, लहार एवं पैनल लॉयर्स, पीलएव्ही, उपजेल गोहद में पैनल लॉयर्स एवं पीएलव्ही तथा उपजेेल मेहगांव में अनिल कुमार नामदेव, जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा समिति, मेहगांव एवं पैनल लॉयर्स उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button