ताजा ख़बरें
दो पूर्व नगर पालिका सीएमओ एवं कर्मचारियों सहित 6 पर मामला दर्ज।

दो पूर्व नगर पालिका सीएमओ एवं कर्मचारियों सहित 6 पर मामला दर्ज।
कर्मकार मंडल एवं संबल योजना में 3 करोड़ रुपए से अधिक के गवन के आरोप में एफआईआर।
भिंड नगर पालिका में कर्मकार मंडल एवं संबल योजना में 3 करोड़ से अधिक के घोटाले को लेकर पिछले कुछ दिनों से पार्षद धरने पर बैठे थे और उनकी मांग थी कि दोषियों पर कार्रवाई की जाए, जिसको लेकर उन्होंने कलेक्टर एवं एसपी से भी अपनी बात रखी थी, जांच उपरांत सभी दस्तावेजों के साथ आखिरकार नगर पालिका सीएमओ यशवंत वर्मा पार्षदों के साथ सिटी कोतवाली पहुंचे जहां दो पूर्व नगर पालिका सीएमओ सुरेंद्र शर्मा एवं वीरेंद्र तिवारी एवं चार अन्य कर्मचारियों सहित 6 लोगों पर हुई एफआईआर दर्ज।




