कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने चुनाव प्रशिक्षण से अनुपस्थित 10 कर्मचारियों को निलंबित किया।

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने चुनाव प्रशिक्षण से अनुपस्थित 10 कर्मचारियों को निलंबित किया।
भिंड 3 नवम्बर 2023/ जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी इसे अनुशासनहीनता की श्रेणी में माना जायेगा ।
सभी विभागीय अधिकारियों को पूर्व में ही निर्देश दिए गए थे कि उनके यहां के कर्मचारी हैं जिनकी ड्यूटी चुनाव कार्य में लगाई गई है प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित हो।पूर्व में प्रशिक्षण के प्रथम चरण में अनुपस्थित कर्मचारियों के लिए 2 नवंबर को पुनः प्रशिक्षण रखा गया था ।जिसमे यह 10 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए जिनको आज तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है,विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत अधिकारी कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है मतदान और मतगणना के संबंध में यह प्रशिक्षण में निरंतर जारी है ।पूर्व में आयोजित प्रशिक्षण में 122 कर्मचारी अनुपस्थित रहे थे जिनके लिए 2 नवंबर को पुनः प्रशिक्षण रखा गया था ।




