No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

रेत माफियाओं के खिलाफ एसडीएम की बड़ी कार्रवाई, 09 डंपर अवैध रेत की जप्त ,एवं बिना रॉयल्टी का डस्ट का डंपर पकड़ा।

रेत माफियाओं के खिलाफ एसडीएम की बड़ी कार्रवाई, 09 डंपर अवैध रेत की जप्त ,एवं बिना रॉयल्टी का डस्ट का डंपर पकड़ा।

जप्त रेत की कीमत करीब 4 लाख रुपए बताई जा रही है।

भिंड जिले में रेत माफियाओं के खिलाफ प्रशासन सख्त नजर आ रहा है, जिले के लहार क्षेत्र में एसडीएम विजय सिंह यादव ने देर रात कार्रवाई करते हुए दबोह बायपास पर जो रेत माफियाओं के द्वारा अवैध रेत का भंडारण किया जा रहा था लगभग दो से तीन जगह पर रेत माफियाओं के द्वारा भंडारण किया जा रहा था जिसे पूर्णतःध्वस्त कर दिया गया।सूचना मिलने पर अनुभागीय दंडाधिकारी देर रात रात नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा दबोह एवं खनिज इंस्पेक्टर संजय धाकड़ के साथ की कार्रवाई। दरअसल रेत माफिया उत्तर प्रदेश से रेत मंगा कर क्षेत्र में रेत का अवैध भंडारण कर रहे थे एवं रात में ट्रैक्टरों से रेत का अवैध परिवहन कर ठिकाने लगाते थे जिसकी सूचना मिलने पर एसडीएम लहार विजय सिंह यादव ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अवैध रेत भंडारणों पर से डंपरों से संपूर्ण रेत को भरवा कर जप्ती में रखवा दिया है आगामी कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को निर्देशित कर दिया है रेत की अनुमानित कीमत लगभग ₹4 लाख रू से अधिक बताई जा रही है, बिना रॉयल्टी डंपर को भी रखवाया एवं खनिज विभाग को दी जप्ती।

a

Related Articles

Back to top button