बाल दिवस के अवसर पर पुरूस्कार वितरण एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन।

बाल दिवस के अवसर पर पुरूस्कार वितरण एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन।
प्रशासनिक न्यायाधिपति म.प्र. उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार एवं राजीव कुमार अयाची प्रधान जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के कुशल मार्गदर्शन में 9 नवम्बर 2024 तक विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह मनाया गया जिसमें विधिक सेवा योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं उक्त योजनाओं का लाभ देने के संबंध में विहित प्रक्रिया की जानकारी तथा जन सामान्य तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से साप्ताहिक जागरूकता साक्षरता कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन किया गया था जिसमें शासकीय उत्कृष्ठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नं. 1, भिण्ड में निबंध लेखन, क्विज प्रतियोगिता, चित्रकला, नुक्कड-नाटक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।
इसी क्रम में शासकीय उत्कृष्ठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नं.1, भिण्ड में पूर्व में आयोजित प्रतियोगिता मे अव्वल आए छात्रों को बाल दिवस के अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित हिमांशु कौशल, जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड द्वारा निबंध लेखन, क्विज प्रतियोगिता, चित्रकला, नुक्कड-नाटक आदि प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी पर आए छात्र-छात्राओं को माननीय सचिव महोदय द्वारा पुरूस्कृत किया गया तथा भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु बच्चों को प्रोत्साहित किया गया एवं समस्त बच्चों को बालकों के लिए मैंत्रीपूर्ण विधिक सेवाऐं योजना, 2015 के अंतर्गत् बाल अधिकार अधिनियम, 2005 के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों के अधिकारों के संरक्षण हेतु राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय बाल सुरक्षा अधिकार आयोग (एन.सी.पी.सी.आर.) तथा राज्य स्तर पर राज्य बाल सुरक्षा अधिकार आयोग (एस.सी.पी.सी.आर.) का गठन किया गया है। उक्त दोनों सस्थायें मुख्यतः बच्चों से संबंधित कानूनों के क्रियान्वयन तथा भारत सरकार एवं राज्य सरकारों को बच्चों से संबंधित पॉलिसी पर सलाह प्रदाय करती हैं। इसके अतिरिक्त सौरभ कुमार दुबे, जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा चाईल्ड हेल्प लाईन नंबर 1098 के संबंध में भी जानकारी दी तथा निःशुल्क विधिक सहायता योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि बच्चें नियमानुसार निःशुल्क विधिक सहायता हेतु पात्र है जिसका लाभ वे स्वंय या अपने अभिभावक के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में उपस्थित होकरध्पत्र के माध्यम से या टोल फ्री नंबर 15100 पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।
क्विज प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अंशिका मिश्रा, वान्या एवं तृतीय स्थान खुशी भदौरिया द्वारा प्राप्त किया गया एवं निबंध प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान नेहा, छाया राजावत एवं शिवनंदनी यादव का रहा तथा चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गुनगुन जोशी द्वितीय स्थान पर अंशिका मिश्रा, स्वीटी सिंह एवं तृतीय स्थान कीमती शाक्य द्वारा प्राप्त किया गया। उपरोक्त छात्राओं को शील्ड वितरित कर सम्मानित किया गया।उक्त अवसर पर एवं पी.एस. चौहान, प्रधानाचार्य, धीरज सिंह गुर्जर, प्रीती व्यास आदि अध्यापकगण एवं आकाश पीएलव्ही भिण्ड उपस्थित रहें।




