No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

लहार पुलिस को मिली सफलता, 2021 से लूट के मामले में फरार आरोपी को अवैध हथियार सहित दबोचा।

लहार पुलिस को मिली सफलता, 2021 से लूट के मामले में फरार आरोपी को अवैध हथियार सहित दबोचा।

भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के व्दारा दिये गये विशेष निर्देश एवं आदेश के पालन में एसडीओपी लहार प्रवीण त्रिपाठी अनुभाग लहार के मार्गदर्शन में थाना लहार पुलिस को लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।

दरअसल 04.08.2021 को फरियादी शैकी उर्फ अभिषेक सिंह राजावत व्दारा रिपोर्ट की तीन अज्ञात बदमाशों ने 02 मोबाईल व 16,000 रूपये नगदी लूट ली है। रिपोर्ट से अपराध क्रमांक 333/2021 धारा 394,34 भादवि 11,13 एमपीडीपीके एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान प्रकरण के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया जो जेल में निरूध्द है बाद प्रकरण के फरार आरोपी को दिनाँक 13.11.2024 को मुखबिर की सूचना पर से श्यामपुरा गाँव के पास रहावली उवारी गेट रोङ पर से गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के कब्जे से लूट में प्रयुक्त एक 315 बोर का कट्टा व एक 315 बोर का जिन्दा राउण्ड जप्त किया गया बाद आरोपी को माननीय न्यायालय लहार पेश कर दिनाँक 14.11.2024 तक का पीआर प्राप्त कर आरोपी से लूट के सम्वन्ध में पूछताछ की जा रही है।

सराहनीय भूमिकाः-निरीक्षक रविन्द्र शर्मा थाना प्रभारी थाना लहार, का. उनि. मुन्शी लाल डोंगर, आर. 917 लाखन सिंह जाट, आर. 1232 सुशील जाट की सराहनीय भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button