लहार पुलिस ने 1100 क्विंटल कीमत करीबन 34 लाख रूपये की धोखाधडी एवं ठगी का खुलासा कर आरोपी को अहमदाबाद से किया गिरफ्तार।

लहार पुलिस ने 1100 क्विंटल कीमत करीबन 34 लाख रूपये की धोखाधडी एवं ठगी का खुलासा कर आरोपी को अहमदाबाद से किया गिरफ्तार।
भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव जी एवं अति पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के द्वारा दिये गये विशेष निर्देश एवं आदेश के पालन में एसडीओपी रविन्द्र बिलवाल अनुभाग लहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लहार परमानंद शर्मा एवं उनकी पुलिस टीम द्वारा थाना लहार के अप.क्र.30/2024 घारा 420,406 भादवि के आरोपी को अहमदाबाद (गुजरात) से गिरफ्तार किया गया है।घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनाँक 02.02.2024 को फरियादी विकास गुप्ता निवासी लहार द्वारा रिपोर्ट की गई थी कि उसकी फर्म महालक्ष्मी ट्रेडिंग कम्पनी प्रोपराईटर एवं दूसरी फर्म झाँसी ट्रेडर्स प्रोपराईटर है। दोनो फर्मों का संचालन फरियादी ही करता है। फार्मों पर अनाज गल्ला की खरीदी एवं बिक्री का कार्य किया जाता है। उसके पास आरोपी ब्रोकर महादेव कंवेन्सिंग अहमदाबाद (गुजरात) का दलाल फर्जी नाम बताकर गल्ला खड़ीदन के लिये आया था। और फरियादी विकास गुमा से 02 ट्रक ज्वार एवं 02 ट्रक बाजरा करीव 1100 कुन्टल कीमती 3400000 रुपये का सखरीदकर अहमदाबाद (गुजरात) में ले गया और बायदे के मुताविक पैसे मांगने पर मोबाईल अपना बन्द कर लिया। तब फरियादी द्वारा थाने पर रिपोर्ट की गई। जिसमें अपराध क्रमांक 30/2024 धारा 420,406 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।यह कि दौराने विवेचना पुलिस अधीक्षक के आदेश व निर्देशन में अहमदाबाद (गुजरात) टीम भेजी गई। जिसमें सायबर सेल भिण्ड के सहयोग से उस अज्ञात आरोपी को अहमदाबाद में बड़ी लगन व मेहनत से उक्त आरोपी को ज्ञात कर पकड़कर थाना लहार लाया गया है। उक्त आरोपी को न्यायालय में पेश कर पीआर लिया गया। जिससे मसस्का ( ज्वार, बाजरा) की बरामदगी हेतु उसे अहम्दाबाद (गुजरात) ले जाकर उक्त माल की बरामदगी की जावेगी। सराहनीय भूमिका निरीक्षक परमानंद शर्मा थाना प्रभारी थाना लहार, का. उनि.मुन्शी लाल डोंगर, प्रआर0 551 सनील शर्मा, आर.62 अजय यादव, आर 1356 अक्षय दीक्षित, आर. 201 सुशील शर्मा एवं सायबर सेल प्रभारी उनि० दीपेन्द्र यादव, सउनि० सत्यवीर सिंह, प्रआरा। महेश, अमरा आनन्द, आर० राहुल यादव, आर० हरपाल सिंह चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




