No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

जिले में मनाया जा रहा है हम होंगे कामयाब पखवाड़ा।

जिले में मनाया जा रहा है हम होंगे कामयाब पखवाड़ा।
शासन के निर्देशानुसार दिनांक 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक हम होंगे कामयाब पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके क्रम में जिला भिण्ड अंतर्गत कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार जैन के निर्देशन में राज्य शासन द्वारा निर्धारित गतिविधि दिनांक 25 और 26 नवंबर को राज्य स्तर से जेंडर संवेदीकरण कंजर्वेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत् जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों में एवं महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत समस्त परियोजनाओं, सेक्टर, आंगनबाड़ी केंद्रों में राज्य स्तर के सीधे प्रसारण को दिखाया जा रहा है उक्त प्रसारण को जिला अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, महाविद्यालय, जिला अधिकारियों द्वारा प्रसारण को देखा एवं सुना गया। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री निर्मला भूरिया द्वारा महिला सशक्तिकरण के संबंध में सभी के द्वारा अवगत कराया गया कि हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के तहत प्रदेश के संपूर्ण जिलों में 15 दिवस तक महिला सुरक्षा संरक्षण आदि विषयों पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कराया जा रहा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार जैन के द्वारा अवगत कराया गया की शासन निर्देशानुसार उक्त पखवाड़े हेतु प्रत्येक दिवस की गतिविधि हेतु कैलेंडर तैयार किया गया है जिसको समस्त जिलाधिकारी की बैठक में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित किया गया है कि निर्धारित कैलेंडर के अनुसार विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी जिसके तहत महिला सशक्तिकरण, जेंडर संवेदीकरण को लेकर विभिन्न कार्यशालाएं एवं राज्य स्तर से प्रमुख वक्ताओं के द्वारा दिए गए उद्बोधन को ऑनलाइन लिंक के माध्यम से सुनाया जाना एवं स्थानीय स्तर पर महाविद्यालय में विद्यालयों एवं विभिन्न शासकीय कार्यालय में रंगोली चित्रकला एवं जेंडर संवेदीकरण जैसे विषयों पर वक्तव्य, उद्बोधनों जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। अभियान के तहत जिला अंतर्गत समस्त विभागों के संबंध में जिनमें न केवल महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग एवं अन्य समस्त विभागों को सम्मिलित करते हुए कार्य योजना तैयार की गई है।

बाल संरक्षण अधिकारी अजय सक्सेना के द्वारा अवगत कराया गया कि हम होंगे कामयाब पखवाड़े के तहत परिवहन विभाग के द्वारा बसों में पैनिक बटन लगाए जाने के निर्देश एवं समस्त स्कूलों से संबंधित बसों में वाहन चालक एवं क्लीनर एवं बस पर जो भी सपोर्टिंग स्टाफ है उनका पुलिस चरित्र सत्यापन कराए जाने के निर्देश हैं, इसके अतिरिक्त विद्यालयों में सुरक्षित और सुरक्षित स्पर्श को लेकर कार्यशाला आयोजित कराई जाएगी इसी के साथ विभिन्न महाविद्यालय में जेंडर संवेदीकरण को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जेंडर से तात्पर्य समाज द्वारा किसी विशेष वर्ग को लेकर बनाई गई पूर्ण अवधारणा है सामान्य भाषा में हम समझ सकते हैं कि जेंडर के तहत महिलाओं को घर के संबंध में काम करने हैं, घर संभालने की जिम्मेदारी उनकी है, अपितु ऐसा नहीं है यह महज जेंडर आधारित भेदभाव ही है। वर्तमान के समय में महिलाएं घर के बाहर निकाल कर विभिन्न व्यवसाय एवं शासकीय सेवा और राजनीति में अपना लोहा मनवा रही हैं और कई क्षेत्रों में तो पुरुषों से भी आगे हैं इसी विभेद को समाप्त करना ही इस पखवाड़े का प्रमुख उद्देश्य है। आगे भी हम होंगे कामयाब पखवाड़े के साथ विभिन्न गतिविधियां लगातार आयोजित होती रहेंगी।

a

Related Articles

Back to top button