No Slide Found In Slider.
राज्य

भिण्ड जिले के ग्राम नुन्हाटा में बनेगा फूड पार्क, प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने इन्वेस्टर्स मीट का किया शुभारंभ। 

जिले को आर्थिक रूप से समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में साबित होगा एक बड़ा कदम – प्रभारी मंत्री श्री पटेल।

भिण्ड जिले के ग्राम नुन्हाटा में बनेगा फूड पार्क, प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने इन्वेस्टर्स मीट का किया शुभारंभ।

जिले के प्रभारी मंत्री तथा मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल के मुख्य आतिथ्य में भिण्ड जिले में प्रथम बार इन्वेस्टर्स मीट का शुभारंभ कार्यक्रम जिला पंचायत कार्यालय के सभागृह में आयोजित किया गया। इस दौरान नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, विधायक भिण्ड  नरेन्द्र सिंह कुशवाह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एसपी डॉ असित यादव, सीईओ जिला पंचायत जगदीश कुमार गोमे, नरेन्द्र सिंह धाकरे (उधोगपति), क्रियान्वयन संस्था एनएसवीआईसी के रिसोर्स पर्सन अक्षत अग्रवाल एवं आशीष जे श्रीवास्तव ( डीडीएम-नाबार्ड मुरैना एवं भिण्ड ), ग्वालियर-चंबल संभाग के विभिन्न जिलों के इन्वेस्टर्स, विभिन्न बैंकों के जोनल हैड, रीजनल हैड सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

प्रभारी मंत्री प्रहलाद प्रहलाद पटेल ने कहा कि फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं इससे न केवल किसानों की आय बढ़ेगी, बल्कि अपार संभावनाएं खुलेंगी। इसमें निवेश न केवल जिले की कृषि उत्पादकता को बढ़ाएगा, बल्कि किसानों की आय में वृद्धि और मूल्य संवर्धन के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करेगा। ऐसे प्रयास जिले को आर्थिक रूप से समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है और इस प्रयास में आपकी हर संभव मदद के शासन और प्रशासन आपके साथ है।
उन्होंने निवेशकों को आश्वस्त किया कि सरकार निवेश की अपार संभावनाओं को साकार करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है, मध्यप्रदेश को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक ले जाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने फूड प्रोसेसिंग इन्वेस्टर्स मीट में आए निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भिण्ड के ब्रांड को दुनिया में पहुंचाने की जरूरत है। ऐसा नहीं कि हम यह नहीं कर सकते हैं, यह काबिलियत हमारे में है कि अपनी जरूरतों को पूरा कर दुनिया की जरूरतों को भी पूरा कर सकें।
भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह एवं कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव के अथक प्रयासों से जिले में एमएसएमई मंत्रालय के अंतर्गत ग्राम नुन्हाटा में लगभग 300 हैक्टेयर भूमि पर फूड पार्क प्रस्तावित है। जिसके संबंध में इन्वेस्टर्स मीट कार्यक्रम में बताया गया कि जिले के औद्योगिक विकास एवं रोजगार को सृजित करने के उद्देश्य से यह फूड पार्क विकसित किया जा रहा है, जिसका लाभ जिले के किसानों को मिलेगा एवं उन्हें प्रशिक्षण के माध्यम से प्राकृतिक खेती, सब्जियों की इंटरक्रापिंग, फलोधान विकास हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा। उनके कृषि उत्पाद आदि की बिक्री एवं अच्छे दाम दिलवाने की व्यवस्था फ़ूड पार्क में उधोग स्थापित करने वाले उद्यमियों के साथ लिंक कर की जाएगी ताकि कृषक क्राप डायवर्सिफिकेशन, वेजीटेबल इंटरक्रापिंग के प्रति भी आकर्षित होकर अपनी आमदनी को बढ़ा सकें। यह फूड पार्क कन्वर्जेंस मॉडल पर आधारित रहेगा, जिसके तहत फूड प्रोसेसिंग से संबंधित विभिन्न प्रकार के उद्योग स्थापित किए जाएंगे, जिससे लगभग 5000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सकेगा। परियोजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु नाबार्ड से सब्सिडी, अनुदान आदि के प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे बेहतर उपकरण, इंक्यूबेशन सेंटर, कॉमन फैसिलिटेशन सेंटर, खाद्य उत्पादों की सैंपलिंग, टैस्टिंग, पैकेजिंग आदि की बेहतर सुविधा फूड पार्क में ही उपलब्ध हो सके।
इसके अतिरिक्त एमएसएमई, एपीडा, डीजीएफटी आदि के विशेषज्ञ इन्वेस्टर्स को विभिन्न फूड प्रोसेसिंग से एवं इंडस्ट्री से संबंधित विभिन्न लाभकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी साझा की गई।

a

Related Articles

Back to top button