No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सुखवासीपुरा से कल्यानपुरा तक बनेगी डामरीकरण सडक़

विधायक ने किसी सडक़ का भूमिपूजन

भिण्ड। ग्रामीण अंचल में कायाकल्प की तेज रफ्तार विकास की गाथा को बयां कर रही है। भिण्ड विधानसभा के कई गांव जो पक्की सडक़ से वंचित थे। भिण्ड विधायक संजीव सिंह कुशवाह के अथक प्रयासों से निर्माण कराकर जोड़ा जा रहा है।
विकास की इसी कड़ी में गुरुवार को विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने ग्राम पंचायत परसोना के ग्राम सुखवासीपुरा से कल्यानपुरा तक डामरीकृत सडक़ बनाने के लिए भूमिपूजन किया। सुखवासीपुरा से कल्यानपुरा तक 1.74 किमी की यह रोड 139.12 लाख रुपए की लागत से बनेगी। सुखवासी पुरा से कल्यानपुरा तक डामरीकृत से ग्रामीणों को आवागमन सुविधाएं मिलेगी। भूमिपूजन में सरपंच मायादेवी-धीरेन्द्र सिंह, सुदीप यादव, अरविन्द्र सिंह, मन्नीसिंह, राजवीर सिंह, जबर सिंह, जिलेदार सिंह, संजूसिंह, भीकम सिंह, श्रीकृष्ण, छोटे, लोकेन्द्र सिंह, ओमवीर सिंह, मलंगे, सदन सिंह नेता, कैलाश सिंह राजावत, पतंगी सिंह राजावत सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

a

Related Articles

Back to top button