वरिष्ठजनों को व्हील चेयर, कमर का पटटा, घुटने की पटटी, छड़ी, कॉन की मशीन, कम्बोड आदि सामग्री हेतु चिन्हाकर कर 220 पात्रता पर्ची का हुआ वितरण।

वरिष्ठजनों को व्हील चेयर, कमर का पटटा, घुटने की पटटी, छड़ी, कॉन की मशीन, कम्बोड आदि सामग्री हेतु चिन्हाकर कर 220 पात्रता पर्ची का हुआ वितरण।
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भोपाल एवं जिला प्रशासन के सहयोग से राष्ट्रीय वयोश्री योजनातर्गत जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र जिला-भिण्ड में वरिष्ठजनो को जीवन सहज एवं सरल हेतु सहायक उपकरण व्हील चेयर, कमर का पटटा, घुटने की पटटी, छडी, कॉन की मशीन, कम्बोड आदि सामग्री हेतु चिन्हाकर कर 220 पात्रता पर्ची का वितरण किया गया जिन्हे आगामी शिविर में सहायक उपकरण का वितरण किया जायेगा
इस अवसर पर उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग दिनेश शाक्य, मनीष सिंह कुशवाह प्रशासनिक अधिकारी, पंचम सिंह नगरपालिका समग्र अधिकारी जोगेन्द्र चौहान, गंगाराम राघवेंद्र अरुणशर्मा, मुनमुन सिन्हा, एलिम्को आदि उपस्थित हुए ।




