दबोह पुलिस ने अंधे कत्ल का किया खुलाशा।बकरा पार्टी के लिए बकरी चोरी में सफलता नहीं मिली तो कर दी हत्या।

दबोह पुलिस ने अंधे कत्ल का किया खुलाशा।बकरा पार्टी के लिए बकरी चोरी में सफलता नहीं मिली तो कर दी हत्या।
एक फरार आरोपी की तलाश जारी है।
मामला भिंड जिले के दबोह थाना क्षेत्र का है जहां 17-18 की दरम्यानी रात का है जब अज्ञात आरोपीगणों के द्वारा अर्जुन पाल निवासी बिजपुर की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी थी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया।
*एसपी के निर्देशन में दबोह पुलिस ने किया खुलासा!* भिंड एसपी के निर्देशन में एसडीओपी लहार प्रवीण त्रिपाठी ने मामले को गंभीरता लिया जिसके बाद दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने टीम का गठन कर अंधे कत्ल के आरोपियों की तलाश शुरू कर खुलासा करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया।
*बकरा पार्टी के लिए आरोपियों ने की थी हत्या!* पुलिस ने मुखबिर की सहायता से बिजपुर में हुए अंधे कत्ल का खुलाशा किया है जिसमें दो आरोपियों को घटना में प्रयुक्त 315 बोर की अधिया व एक खाली खोखा एवं एक प्लेटीना मोटर साईकिल एवं आरोपियों के मोबाईल जप्त किये गये, जिन्होने पूछताछ पर बताया था कि वो मीट मटन व शराब पार्टी के शौकीन थे और घटना बाले दिन चार आरोपियों के द्वारा बकरा पार्टी करने के लिये शराब पीकर योजनाबध्द तरीके से ग्राम बिजपुर पहुंचकर मृतक अर्जुन पाल की बकरी चोरी करने की योजना बनाई थी सफलता नहीं मिलने पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी,जिसका पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा किया है, घटना में शामिल एक अन्य आरोपी अभी फरार है जिसकी तलास की जा रही है।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




